Live – देखें – प्रदेश की मंडियों में गेंहू की खरीद शुरू ,पर करनाल अनाज मंडी में अभी तक नहीं पहुँचे किसान , DC करनाल निशांत यादव से Live बातचीत ,वही करनाल ब्रेकिंग न्यूज ने मंडी का भी लिया जायजा ,देखें Live – Share Video
गेहूं खरीद की तैयारी तो कर ली गई है पर खेतों में गेहूं की कटाई ना होने की वजह से मंडी खाली है। करनाल में गेहूं की खरीद के 32 केंद्र बनाए गए हैं। देखें – Live , Share Video
सरकार की तरफ से 1 अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू हो गई है, लेकिन खेतों में किसानों की फ़सल की कटाई ना होने के चलते मंडियां खाली पड़ी हैं, प्रशासन की तरफ से तैयारी कर ली गई हैं, किसानों की गेहूं की खरीद के मैसेज भी चले गए हैं पर कटाई ना होने के कारण ट्रॉलियां मंडी में नहीं आई हैं।
करनाल प्रशासन ने 80 लाख क्विंटल गेहूं की खरीद का लक्ष्य रखा है, 32 खरीद केंद्र बनाए हैं, 4 खरीद एजेंसी गेहूं की खरीद करेंगी , वहीं पानी से लेकर सफाई व्यवस्था पर भी धयान दिया गया है। प्रशासन का कहना है कि पूरी कोशिश रहेगी कि गेहूं आने के 24 घंटे में उठान हो और जे फार्म कटने के बाद 72 घटों के भीतर एकाउंट में पैसे चले जाएं। वहीं दूसरे राज्यों की गेहूं के लिए अभी कोई समय निर्धारित नहीं है पहले करनाल की गेहूँ खरीदी जाएगी उसके बाद बाकी राज्यों की।
सरकार से लेकर प्रशासन , आढ़ती , खरीद एजेंसी सब गेहूं की खरीद के लिए तैयार हैं, 1975 समर्थन मूल्य के साथ मंडी में इंतज़ार गेहूं की फसल आने का , देखना होगा कि कब पीले सोने के साथ करनाल की अनाज मंडियां भरती हैं।