पतंजलि के मुख्य केंद्रीय प्रभारी डॉ जयदीप आर्य, जी हरियाणा योग आयोग के प्रथम चेयरमैन आज प्रातः चमन गार्डन व कर्ण ताल योग कक्षा में डॉ जयदीप आर्य ने योग एवं ध्यान का वैज्ञानिक रूप से प्रशिक्षण करवाया। 1 अप्रैल 20 21 आज उल्लेखनीय है कि सुबह पतंजलि ट्रस्ट द्वारा संचालित योग कक्षाओं में पतंजलि द्वारा प्रशिक्षित योग शिक्षकों द्वारा चलाई जा रही हैं जिसमें हरियाणा योग आयोग के प्रथम चेयरमैन व मुख्य केंद्रीय प्रभारी पतंजलि योगपीठ आदरणीय डॉक्टर जयदीप आर्य जी कर्ण ताल व चमन गार्डन की प्रात: योग कक्षा में पहुचे ओर सभी साधको को योग व ध्यान की क्रियाओं को नित प्रतिदिन अपनी दैनिक जीवन का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि किस तरह से योग हमारे द्वारा किये जाने वाले हर कार्य को कुशलता पूर्वक करने में सहायता करता है।
आगे उन्होंने बताया कि एक ओर जहा योग हमे शारीरिक रूप से स्वस्थ बनाता है वही हमे मानसिक रूप से भी मजबूत करता है। उन्होंने बताया कि करनाल में कुल 377 योग कक्षाएं पतंजलि ट्रस्ट द्वारा प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा चलाई जा रही है गौरतलब है कि स्वयं डॉक्टर आर्य जी कई वर्षों से योग को पूरे हरियाणा के हर जिले ,कस्बे ,गांव तक ले जाने का नेक कार्य करते आ रहे है। अपने इस आगमन के दौरान डॉक्टर आर्य जी ने ध्यान, मंडूक आसन, व नाड़ी संचालन की क्रिया करवा कर साधको को लाभान्वित किया।
चमन गार्डन योग कक्षा के मुख्य शिक्षक राज कक्कड़ जी ने कक्षा में पधारने पर डॉक्टर आर्य जी का अभिनंदन किया। डॉक्टर आर्य जी ने राज कक्कड़ जी व तरणताल कक्षा के मुख्य शिक्षक प्रदीप कंबोज श्री महेश जी द्वारा योग को घर-घर पहुचने में किये जाने वाले पूण्य कार्य के लिए उनकी सरहाना की वही संत नगर की कक्षा के मुख्य शिक्षक राज कक्कड़ द्वारा किये जा रहे प्रयासों व योग के प्रति लगाव को देखते हुए उन्हें जिला सह युवा प्रभारी भी नियुक्त किया।
इस अवसर पर पतंजलि के जिला प्रभारी दिनेश शर्मा जी , जिला युवा प्रभारी अश्विनी मिश्रा जी ,पतंजलि योग समिति करनाल के सह प्रभारी सुरेंदर नारंग जी,जिला यज्ञ प्रभारी बहन प्रिया आर्य व जितेश जी बॉबी मित्तल जी आजाद जी कुलदीप जी ज्योति जी , अमित आहूजा व अन्य सभी योग साधक उपस्तिथ रहे।