Live – देखें – किसान महा पंचायत में राकेश टिकैत का भाषण सुनकर आप हो जाएंगे हैरान , करनाल के असन्ध में थी आज किसानों की रैली ,देखें Live – Share Video
करनाल के असंध में किसानों की महापंचायत आयोजित की गई जिसमें किसान नेता राकेश टिकैत, गुरनाम सिंह , युद्धवीर सिंह पहुंचे। मंच से तमाम किसान नेता सरकार के खिलाफ हुंकार भरते हुए नज़र आए । टिकैत ने कहा कि 2021 का साल आंदोलन का साल है।
3 कृषि कानूनों को लेकर सरकार और किसानों के बीच बातचीत कब होगी ये ना किसान जानते हैं ना ही सरकार लेकिन किसान संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले महापंचायत करने में लगे हुए हैं। आज करनाल के असंध में महापंचायत में अलग अलग ज़िलों से किसान पहुंचे, जो सरकार का विरोध करते हुए नजर आए। टिकैत ने जहां कहा कि 2021 का साल आंदोलन का साल है , वहीं गुरनाम ने भी कहा कि जैसे सीएम मनोहर लाल और दुष्यन्त का कार्यक्रम नहीं होने दिया था , वैसे ही बाकी विधायकों का भी कार्यक्रम मत होने देना जिन्होंने कृषि कानूनों का समर्थन किया है। किसान नेता राकेश टिकैत ने मंच से कहा कि ये आंदोलन नवम्बर, दिसम्बर तक चलेगा, जब हरियाणा आंदोलन के साथ खड़ा हो जाता है तो सरकार कांपने लगती हैं, जैसा आंदोलन दिल्ली में चल रहा है , वैसा आंदोलन बैंगलुरु में होगा , सरकार ने बहुत कोशिश की हमें तोड़ने की , लेकिन हम एक जुट रहे। जहां जहां अब हम मीटिंग कर रहे हैं वहां कर्फ्यू लगा रहे हैं और लॉक डाउन लगा रहे हैं , लेकिन कुछ कर लें, आंदोलन खत्म नहीं होगा।
बाइट – गुरनाम सिंह , प्रदेश अध्यक्ष, भारतीय किसान यूनियन
बहराल कल भारत बन्द को लेकर इस किसान महापंचायत के ज़रिए एक नई जान फूंकने का काम किया है। भारत बन्द कितना सफल रहता है, क्या सरकार पर उसके बाद दबाव बनता है और अगर दबाव बनता है तो क्या फिर बातचीत को अगला कदम उठता है, ये वक़्त बताएगा।