राज्य मानवाधिकार आयोग के चेयरमैन जस्टिस एस के मित्तल पहुँचे करनाल , नारी निकेतन व सेफ्टी होम का किया दौरा , देखें Live – Share Video
प्रदेश भर में मानवाधिकार सुविधाओं का जायजा लेने के लिए राज्य मानवाधिकार आयोग की टीम विभिन्न जिलों के दौरे पर है। इसी कड़ी में आयोग की टीम ने करनाल में सेफ्टी होम और नारी निकेतन सहित अन्य संस्थानों का दौरा किया। राज्य मानवाधिकार आयोग के चेयरमैन जस्टिस एसके मित्तल की अध्यक्षता में आयोग ने आज मधुबन स्थित सेफ्टी होम और करनाल में नारी निकेतन में सुविधाओं का जायजा लिया। टीम ने यहाँ बच्चों और महिलाओं से भी बात की और उनसे उनकी समस्याओं के बारे में पूछा।
पत्रकारों से बातचीत में जस्टिस एसके मित्तल ने कहा की यहाँ सब ठीक है , सुझाव आते रहते है। हमारी टीम की अधिकारीयों ने नारी निकेतन में रह रही महिलाओं से बात की है। जगह की तंगी के बारे में उन्होंने कहा की महिलाओं की संख्या के हिसाब से यहाँ कोई दिक्क्त नहीं है। एक सवाल के जवाब में चेयरमैन ने कहा की उनकी कोशिश है की प्रदेश के हर जिले में सेफ्टी होम और ऑब्जर्वेशन होम की स्थापना की जाये