जेसीआई करनाल एजाइल की महिला विंग की ओर से महिला दिवस के अवसर पर शहर में योग के प्रचार प्रसार में जुटी योग शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। मेरा मिशन स्वस्थ भारत के संचालक व हरियाणा योग परिषद के सदस्य दिनेश गुलाटी अंतर्गत चलाई जा रही योग कक्षाओं में यह महिला शिक्षक साधकों को नियमित योगाभ्यास करवाती हैं।
फव्वारा पार्क में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित होने वाली योग शिक्षिकाओं में नीलम बठला, निधि गुप्ता, वीना धीर, बरखा जिंदल, वीना सेठ, वीना गोयल, राधिका भाटिया व शिवानी कांबोज शामिल रही। जेसीआई करनाल एजाइल की महिला विंग चेयरपर्सन रीतू सुर ने कहा कि महिलाएं देश की धरोहर हैं। वर्तमान में महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रही हैं और समाज में पुरुषों के बराबर योगदान दे रही हैं।
महिला दिवस दुनिया की हर महिला के लिए गौरव का दिन हैं। उन्होंने बताया कि जेसीआई करनाल एजाइल महिला विंग की ओर से महिला दिवस के उपलक्ष्य में सप्ताहभर कार्यक्रमों का आयोजन किया। इन कार्यक्रमों में महिलाओं के लिए जागरूकता सेमिनार लगाना, निशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप, बेटियों के लिए जागरूकता कार्यक्रम करना व आत्मरक्षा के गुर सिखाने के लिए विशेष सत्र लगाना आदि शामिल रहा।
फव्वारा पार्क में आयोजित कार्यक्रम में प्रोजेक्ट डायरेक्टर प्रीति गुलाटी, मधु कटारिया, तनु सिंगला, कोमल गुप्ता, सुमन चौधरी, सलोनी बत्तरा, सुमन तनेजा, प्रीति भाटिया व शिल्पा चावला शामिल रहीं।