वैलेंटाइन वीक ध्यान में रख कर आज के कार्यक्रम की सजावट की गयी। आज की पार्टी को धयान में रखते हुए सभी महिलाये अपने अपने कपल बना कर लाल ड्रेस एवं ब्लैक ड्रेस में आई। आरती गर्ग ने बताया वैलेंटाइन वीक पुरे विश्व में प्यार का प्रतीक है और इसे फरवरी माह के 7 फरवरी से 14 फरवरी तक मनाया जाता है।
वैलेंटाइन डे पुरे वीक में सबसे अहम दिन होता है। इस दिन प्यार करने वाले लोग अपने साथी को प्यार का इजहार किया करते है और पार्टी करते है एन्जॉय करते है। सभी महिलाओ ने आज अपने कपल आये हुए महिला सदस्यों को रोज देकर , किसी ने चॉकलेट देकर , किसी ने हुग करके , किसी ने प्रॉमिस किया अपनी दोस्ती का , किसी ने टेडी भी गिफ्ट किया और अपनी ख़ुशी का इजहार किया।
सभी महिला सदसयो ने खूब गेम्स भी एन्जॉय किये। निधि ,मीनू , शालू , सरिता, सपना, नीरू, डॉ रेनू ,राधा, मीनू एवं संगीता ने अपने पेरफरोमन्स कपल के साथ दी। सभी साथियो ने डी जे पर खूब मस्ती की। कार्यक्रम के अंत में रितु मित्तल को मिस वैलेंटाइन के ख़िताब से नवाजा गया।
चेयरपर्सन आरती एवं अमिता ने उनेह ताज पहनकर सम्मानित किया गया। आज के इस मौके पर निशु सिंगला ,मोना बिंदल, भावना कपूर, ईशा , संगीता गुप्ता , राखी , अंजू , श्वेता , कृष्णा ,कामिनी , सुमन , वर्तिका , वीणा , रेनू , ममता , सोनिया आदि मौजूद रहे।