26 जनवरी किसान ट्रैक्टर परेड की तैयारियों में जुटे करनाल के किसान ,दरड़ गांव में किसानों के लिए मिस्त्री कर रहे फ्री ट्रैक्टरों की सर्विस ,देखें Live – Share Video
दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाली ट्रैक्टर परेड में बड़ी संख्या में भाग लेने वाले संयुक्ता किसान मोर्चा के आह्वान पर करनाल जिले के किसानों ने भी इस परेड में शामिल होने के लिए अपनी कमर कस ली है। जिसके लिए किसान जिले के अलग अलग गांवों में जाकर किसानों को 26 जनवरी को दिल्ली में होने वाली परेड के लिए निमंत्रण दे रहे है ताकि ट्रेक्टर परेड में ज्यादा से ज्यादा किसान भाग ले सके। भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के बैनर तले हजारों किसान तीन कृषि संबंधित कानूनों के खिलाफ इस परेड में भाग लेगे।
जिसको लेकर किसानों को जुटाने के लिए किसान गांव-गांव पहुंच रहे हैं। किसान नेता इस परेड में जिले से 20,000 से अधिक ट्रैक्टरों की भागीदारी की उम्मीद कर रहे हैं। किसान अपने ट्रेक्टरों में ग्रीस और ऑयल डलवा रहे है। ताकि उन्हें दिल्ली कूच करते समय किसी भी तरह की परेशानी नही हो। दिलबाग सिंह, जिला ग्रामीण अध्यक्ष बीकेयू ने कहा ट्रैक्टर परेड शांतिपूर्ण तरीके से होगा और वे 24 जनवरी को करनाल से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। किसान परेड के लिए अपने ट्रैक्टर तैयार कर रहे हैं और उन पर बीकेयू के झंडे लगाए जा रहे हैं।
किसानों ने कहा, न केवल नए, बल्कि पुराने ट्रैक्टर भी इस ट्रैक्टर मार्च के लिए तैयार किए जा रहे हैं, ताकि करनाल से भारी भीड़ जुटाई जा सके। किसानों ने कहा तीनो कृषि कानून किसानों के खिलाफ है इन्हें तत्काल प्रभाव से सरकार द्वारा वापस लिया जाना चाहिए। किसान गांव में जाकर उन किसानों को सूचीबद्ध कर रहे हैं जिनके ट्रैक्टर दिल्ली में होने वाली 26 जनवरी इस परेड में जाएंगे।
न केवल किसान, बल्कि मैकेनिक भी ट्रैक्टर की सर्विसिंग मुफ्त में कराकर इस परेड के लिए समर्थन बढ़ा रहे हैं। दारड़ गाँव के ट्रैक्टर मैकेनिक अमन सिंह ने कहा, “मैं रोजाना चार से पांच ट्रैक्टरों की सर्विसिंग कर रहा हूं, क्योंकि मैं किसानों से कोई पैसा नहीं लेता।”