December 29, 2024
21-jan-10

दिनांक 20.01.2021 को करनाल पुलिस में एएसआई जयपाल, मुख्य सिपाही यशपाल थाना रामनगर जिला करनाल व सहयोगी टीम को गुप्त सूचना मिली कि आरोपीयान 1. प्रेम पुत्र बी.डी. थापा वासी जरीफा फार्म सीएसआरआई करनाल 2. कृपाल सिह पुत्र संतन सिह वासी म.न0.1226 गली न0.10 शिव कालोनी करनाल व 3. जीतू पुत्र तिलक राज वासी म0न0.262ए प्रेम नगर करनाल दूसरे लोगों की आईडी से फोन खरीदकर , आस्ट्रेलिया मेें बिग बैश 20/20 क्रिकेट लीग (स्टार वर्सीस रेनेगेड्स) के बीच चल रहे मैच पर प्रेम उपरोक्त की दुकान में बैठकर सट्टा खेल रहे हैं।

जिस पर प्राप्त सूचना के आधार पर टीम द्वारा उपरोक्त तीनों आरोपियों को प्रेम की दुकान नजदीक एचडीएफसी बैंक रामनगर से गिरफतार किया गया।

आरोपियों के कब्जे से तीन मोबाईल फोन, एक एलईडी टीवी, एक कैलकूलेटर, दो नोटबुक, एक सैटअप बाक्स, दो रिमोट व 33400 रूप्ये बरामद किये गये। इस सबंधं में दिनांक 20.01.2021 को आरोपियों के खिलाफ थाना रामनगर में धारा 420 भा.द.स. व 4ए-3-67 जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही अमल में लाई गई। आरोपियों को आज पेश अदालत किया जायेगा। करनाल पुलिस द्वारा आमजन से अपील है कि अगर किसी को भी क्रिकेट सट्टा व जुआ जैसे गैरकानूनी धंधों के बारे में जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को बेझिझक सूचना दें ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ तुरंत कारवाई की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.