Live – देखें – पुलिस लाईन करनाल में कई पुलिस वालों के घरों में हुई चोरी , सोने के जेवरात , नगदी व कीमती सामान ले उड़े चोर ,देखें Live – Share Video
करनाल में लगातार चोरी की वारदातें बढ़ रही हैं। आम जन की जानमाल की सुरक्षा का दावा करने वाली पुलिस के अपने घर सुरक्षित नहीं हैं। पुलिस लाइन करनाल में स्थित चार क्वार्टरों को चोरों ने निशाना बनाया , एएसआई के घर से शादी के लिए रखे जेवरात ले गए चोर।
करनाल में आम जन की जानमाल की सुरक्षा का दम भरने वाली पुलिस के अपने ही घर सुरक्षित नहीं है। यहां तक कि पुलिस लाइन में स्थित पुलिसकर्मियों के क्वार्टर भी चोरों के निशाने पर आए हुए है, जहां वे धड़ल्ले से चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। चोरों ने यहां एक ही रात में चोरी की चार वारदातों को अंजाम दिया और फरार हो गए, जिनकी पुलिस को भनक तक नहीं लगी। जुंडला चौकी में तैनात पुलिस अधिकारी विजय कुमार के मुताबिक वे परिवार स्थित पुलिस लाइन क्वार्टर नंबर 58 में परिवार सहित रह रहे हैं। उसका परिवार रात के समय असंध में अपनी रिश्तेदारी में गया हुआ था जबकि वे अपनी डयूटी पर थे। सुबह जब वे ड्यूटी से क्वार्टर पर लौटा तो मेन गेट का ताला टूटा हुआ था। घर में सामान बिखरा पड़ा था तो वहीं जांच की तो बेटी की शादी के लिए रखा साढे चार तोले सोने का सेट भी गायब मिला। जब आसपास चर्चा की तो पता चला कि चोरों ने उसी रात क्वार्टर नंबर 85,93 व 182 में भी चोरी की वारदातों को अंजाम दिया।
हालांकि थाना रामनगर में पुलिस ने उक्त मामले में पुलिस अधिकारी की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है, लेकिन बेहद सुरक्षित मानी जाने वाली पुलिस लाइन में ही चोरी की ऐसी वारदातें चोरों के बुलंद होसले ब्यां कर रही है। यह भी बता दें कि शहर में भी हर रोज चोरी की वारदातें हो रही है और पुलिस इन पर कोई अंकुश नहीं लगा पा रही है। देखना ये होगा कि क्या इस चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोर गिरफ्तार हो पाते हैं।