करनाल सीआईए 1 पुलिस की टीम को मिली बड़ी कामयाबी,करनाल के गाँव ग़ालिब खेड़ा में नकली शराब की अवैध फैक्ट्री पकड़ी ,1800 लीटर पकड़ा लाहन,100 लीटर कच्ची शराब व एक शराब बनाने की भट्टी पकड़ी ,पुलिस ने मौके से एक आरोपी को किया काबू , कल आरोपी को अदालत में किया जाएगा पेश –
पिछले दिनों डीजीपी हरियाणा बी.एस. संधु ने प्रदेश भर में नशे को लेकर एक अभियान छेड़ा था और सभी जिले के एसपी को अवैध नशे के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के आदेश दिए थे जिसके बाद करनाल पुलिस ने अवैध नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाया है जिसके चलते एक बार फिर से करनाल पुलिस की सी.आई.ए-1 की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है ! करनाल के तरावड़ी हल्का के गांव ग़ालिब खेड़ी में नाजायज नषा तस्कर को किया काबु ! आरोपी के कब्जे से 1800 लीटर लाहन व् 100 लीटर अवैध शराब और अवैध शराब बनाने की भटृटी व अन्य सामान को बरामद किया है !
सीआईए 1 प्रभारी बिजेन्दर सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सुचना मिली थी की करनाल के गांव ग़ालिब खेड़ी में अवैध शराब बनाई जा रही है जिस पर तुरंत बिना कोई देरी किए सी आई ऐ शाखा की टीम ने वाह रेड मारी और मोके से एक आरोपी को भटृटी से शराब निकालते हुए रंगे हाथों गिरफतार किया ! पुलिस का कहना है की लम्बे समय से आरोपी यहां शराब बना रहे थे ! फ़िलहाल पुलिस ने एक आरोपी को काबू कर लिया है और कल आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा !