आज के कार्यक्रम के प्रोजेक्ट डायरेक्टर मीनू चोपड़ा, पूनम अग्रवाल रहे। जिनोह्णे आज के कार्यक्रम में सभी महिलाओ के लिए पंजाबी बोलियाँ, गिद्दे आदि का विशेष इंजताम किया। आये हुए सभी सदस्यो ने मिल कर गिद्दा टप्पे नाच गा कर अपनी ख़ुशी का इजहार किया। लोहड़ी का पर्व हमारी भारतीय संस्कृती में बहुत ही महत्वपूर्ण है।सभी महिलाओ ने पंजाबी पोशाक पहनकर सभी को अचंभित कर दिया।पंजाबी भाव के अन्तर्गत हर प्रकार से साज सजावट की गयी थी।
जिस देख कर एक दूसरे के चेहरे पर ख़ुशी का सवय ही निखार झलकता था। शिल्पी ने बतया के लोहड़ी का पर्व हम सब के लिए एक मिलन का त्यौहार है।सचिव मीनू चोपड़ा ने बताया इस त्यौहार पर सभी जेसिरट सदस्या अपनी अपनी ख़ुशी का इजहार करते है। मकर सक्रांति का अपना एक विशेष महत्व है और दान पुण्य भी करना चाहिए। इसके बाद सभी महिलाओ ने लोहड़ी जलाकर पूजा की एवं गिद्दा पाकर , मूंगफली रेवड़ी बाँट कर सभी को इस पर्व की बधाई दी। ढोल के थाप पर महिलाओ ने खुद ढोल बजा कर अपनी ख़ुशी का इजहार किया। इस अवसर पर आशा गोयल ,मधु गुप्ता, मानवी गोयल ,पूनम जिंदल , प्रीती गुप्ता , मीनाक्षी गोयल, मधु ढल , संतोष गुप्ता , निशा गोयल ,सुमन, मनीषा , तृषा गोयल आदि मौजूद थे।