हरियाणा सरकार ने एक बार फिर लम्बी प्रशानिक फेरबदल की सूची जारी करदी है जिसमें तुरंत प्रभाव से एक आईएएस अधिकारी और 36 एचसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किये हैं।जंहा कई अधिकारियों को कई अतिरिक्त प्रभार दिए गए है वंही कुछ के पर भी कतरे गए है।जिस नियुक्ति की सबसे अधिक चर्चा प्रशासनिक हल्के में है उनमें मुख्यमंत्री के पूर्व ओएसडी रहे मुकुल कुमार,करनाल के एसडीएम योगेश कुमार,एचसीएस अधिकारी सुशील मालिक,एचसीएस अधिकारी वर्षा खंगवाल,करनाल के नवनियुक्त एसडीएम नरेंद्र मालिक मुख्य है।
अन्य नियुक्तियों में अमना तस्नीम, अतिरिक्त उपायुक्त-सह-मुख्य कार्यकारी अधिकारी, डीआरडीए, नूंह और सचिव आरटीए, नूंह को अतिरिक्त उपायुक्त-सह-मुख्य कार्यकारी अधिकारी, डीआरडीए, सोनीपत तथा सचिव आरटीए, सोनीपत नियुक्त किया गया है।
जयबीर सिंह आर्य, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण, गुरुग्राम को अतिरिक्त उपायुक्त, नूंह और सचिव आरटीए, नूंह लगाया गया है।
महेश्वर शर्मा, मुख्य प्रशासक, आवास बोर्ड और विशेष सचिव, राजस्व एवं आपदा प्रबन्ध विभाग को निदेशक, पर्यटन विभाग लगाया गया है इसके अतिरिक्त पर्यटन निगम के प्रबन्ध निदेशक का कार्यभार भी देखेंगे।
शिव प्रसाद, आयुक्त, नगर निगम, पानीपत को राज्य शिक्षा अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद का निदेशक लगाया गया है।हेमा शर्मा, अपर निदेशक (प्रशासन), चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान तथा अतिरिक्त सचिव, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा हरियाणा सरस्वती हैरिटेज बोर्ड की अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी का कार्यभार सौंपा गया है। मुकुल कुमार, निदेशक और अतिरिक्त सचिव, पर्यटन विभाग, प्रबन्धन निदेशक, पर्यटन विभाग, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, हरियाणा सरस्वती हैरिटेज बोर्ड और मुख्य प्रशासक, श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड, पंचकूला को निदेशक व अतिरिक्त सचिव, आतिथ्य सत्कार विभाग लगाया गया है और अतिरिक्त उपायुक्त, पंचकूला व सचिव, आरटीए, पंचकूला के अतिरिक्त कार्यभार के साथ श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है।
धर्मबीर सिंह, रजिस्ट्रार, राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान, कुरूक्षेत्र और अपर निदेशक (प्रशासन), कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज करनाल को एडीसी कुरूक्षेत्र और सचिव, आरटीए कुरूक्षेत्र लगाया गया है तथा रजिस्ट्रार, राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान, कुरूक्षेत्र का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है। राम कुमार सिंह, एडीसी और विशेष अधिकारी, एपीजेड, अम्बाला और सचिव, आरटीए, अम्बाला को नगरनिगम सोनीपत का आयुक्त नियुक्त किया गया है।
वीरेन्द्र ङ्क्षसह हुड्डा, आयुक्त, नगरनिगम सोनीपत को माध्यमिक शिक्षा विभाग का अपर निदेशक (प्रशासन) और विशेष सचिव नियुक्त किया गया है।वीरेन्द्र कुमार दहिया, अपर निदेशक (प्रशासन), मौलिक शिक्षा और अतिरिक्त सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग को उपमण्डल अधिकारी (नागरिक)-सह-अतिरिक्त कलैक्टर, सिरसा लगाकर सम्पदा अधिकारी, हुडा सिरसा का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है।
वीरेन्द्र लाठर, अतिरिक्त राज्य परिवहन नियंत्रक को अतिरिक्त राज्य परिवहन आयुक्त लगाया गया है। सुजान सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त-सह-सीईओ, डीआरडीए, सोनीपत और सचिव, आरटीए सोनीपत को एडीसी, अम्बाला, एपीजेड अम्बाला का विशेष अधिकारी तथा आरटीए अम्बाला का सचिव नियुक्ति किया गया है। मुकेश कुमार, सचिव, नगरनिगम फरीदाबाद और संयुक्त आयुक्त, नगरनिगम, एनआईटी फरीदाबाद को नगरनिगम गुरुग्राम का संयुक्त आयुक्त लगाया गया है। देविन्द्र कौशिक, अपर निदेशक (प्रशासन), मौलिक शिक्षा और अतिरिक्त सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग (नामित) को हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद का अतिरिक्त राज्य परियोजना निदेशक लगाया गया है।
सतपाल शर्मा, संयुक्त परिवहन आयुक्त और अपर निदेशक (प्रशासन), आतिथ्य सत्कार को आवास बोर्ड हरियाणा का मुख्य प्रशासक नियुक्त किया गया है। अमरदीप सिंह, सिटी मजिस्टे्रट, चरखी दादरी को नगरनिगम फरीदाबाद का सचिव लगाने के साथ नगरनिगम, एनआईटी फरीदाबाद का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। प्रताप सिंह, उपमण्डल अधिकारी (नागरिक)-सह-अतिरिक्त क्लैक्टर, बल्लभगढ़ को उपमण्डल अधिकारी (नागरिक)-सह-अतिरिक्त कलैक्टर, फरीदाबाद लगाया गया है।
वर्षा खंगवाल, प्रबन्ध निदेशक, सहकारी चीनी मिल करनाल, उपमण्डल अधिकारी (नागरिक)-सह-अतिरिक्त कलैक्टर, घरौण्डा को हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड का सचिव लगाया गया है।
वीरेन्द्र ङ्क्षसह सहरावत, अपर निदेशक (प्रशासन) और माध्यमिक शिक्षा तथा संयुक्त सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग को उपमण्डल अधिकारी (नागरिक)-सह-अतिरिक्त कलैक्टर, बाढड़ा लगाया गया है। योगेश कुमार, एसडीओ (नागरिक)-सह-अतिरिक्त कलैक्टर, करनाल और जोनल प्रशासक, एचएसएएमबी, करनाल को अतिरिक्त आबकारी एवं कराधान आयुक्त तथा क्लैक्टर, आबकारी लगाया गया है।सम्वर्तक सिंह, अपर निदेशक (प्रशासन)-सह-संयुक्त सचिव, शहरी स्थानीय विभाग को मौलिक शिक्षा विभाग का अपर निदेशक (प्रशासन) और स्कूल शिक्षा विभाग का संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है।
अजय मलिक, सिटी मजिस्ट्रेट, यमुनानगर को उपमण्डल अधिकारी (नागरिक)-सह-अतिरिक्त कलैक्टर, गन्नौर लगाया गया है। महावीर सिंह, अपर निदेशक (प्रशासन) और अतिरिक्त सचिव, महिला एवं बाल विकास को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग का अपर निदेशक (प्रशासन) और अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है।