Live – देखें – किसानों के समर्थन में दिल्ली बॉर्डर पर महिलाओं ने भरी हुंकार , निकाला मशाल जलूस , मोदी अडानी अंबानी मुर्दाबाद के लगाएं नारे ,देखें Live – Share Video
भारत बंद के दौरान मशाल लेकर निकली महिलाएं ,तीन अध्यादेश कानून के खिलाफ मशाल लेकर भरी हुंकार किसान भाइयों को समर्थन करने आई महिला,सच और हक की लड़ाई के लिए हाथों में मशाल लेकर कुंडली बॉर्डर पहुंची काफी महिलायें तीन अध्यादेश कानून के तहत कल भारत बंद का आह्वान किया गया था और भारत बंद के आह्वान पर देर शाम कुंडली बॉर्डर पर काफी संख्या में महिलाएं अपने हाथों में रात के समय मशाल लेकर पहुंची हैं और महिलाओं का सीधे तौर पर यही कहना है कि हम किसान भाइयों के साथ है और सच और अपने किसान भाइयों के हक की लड़ाई के लिए समर्थन करने के लिए बॉर्डर पर पहुंची हैं…
14 दिनों से इस कानून को लेकर जहां बॉर्डर पर किसान डटे हुए हैं तो वहीं अब महिलाओं ने भी बॉर्डर पर आकर मोर्चा संभाल लिया है और देर रात महिलाओं के हाथों में मशाल देखने को मिली और महिलाओं ने किसान आंदोलन का विरोध करते हुए मशाल मार्च रैली निकाली..
दिल्ली और पंजाब से आने वाली महिलाओं का सीधे तौर पर यह कहना है कि आधी आबादी वाली महिलाएं भी अब किसानों के समर्थन में आ चुकी है… और उनकी समाज में अब बराबर की हिस्सेदारी है और अब किसानों के हक के लिए श्रीनाथ आदेश कानून को वापस कराने के लिए किसानों के साथ बॉर्डर पर बैठी रहेगी…
https://youtu.be/UaOwCTMoIDo