- विधायक हरविन्द कल्याण दूसरी बार मासूम बच्चों के परिजनों को ढांढ़स बंधाने नलवीपार पहुंचे।
- पीड़ित परिवार को दिया दिलासा, कहा हर सम्भव साहयता की जाएगी।
करनाल:- बीते सप्ताह कलयुगी पिता द्वारा अपने तीन मासूम बच्चों को आवर्धन नहर में फेंके जाने के बहुचर्चित मामले में मंगलवार को घरौंडा विधायक हरविन्द्र कल्याण दूसरी बार पीड़ित परिवार से मिलने नलवीपार गाँव पहुंचे।
उन्होंने मृतक बच्चों की माँ बेबी व दादा चरनसिंह को इस दुख की घड़ी में ढांढ़स बंधाया। उन्होंने कहा कि वो हर समय पीड़ित परिवार के साथ है, परिवार की हर सम्भव सहायता की जाएगी। परिजनों को किसी प्रकार की दिक्क्क्त न हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएगा।
बता दे बीते सप्ताह 23 नबम्बर की देर रात गांव नलवीपार के शुशील कुमार ने अपने तीन मासूम बच्चों को गांव कल्वेहड़ी के समीप आवर्धन नहर में घरेलू क्लेश के चलते फेंक दिया था और खुद ही परिजनों के सामने इस दुखद घटना को स्वीकारा था।
घरौंडा के तुरंत बाद घरौंडा विधायक हरविन्द्र कल्याण ने नलवीपार पहुंच कर परिजनों से मुलाक़ात कर पूरी स्थिति का जायजा लेकर हालात की समीक्षा की थी उस समय भी उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाया था, ओर मंगलवार को दूसरी बार नलवीपार पहुंच कर उन्होंने दुबारा परिजनों से मुलाकात कर उन्हें हर सम्भव सहायता देने का आश्वासन दिया।