करनाल में 17 वर्ष पूर्व बोया गया एक बीज आज एक बड़े पेड़ का रूप ले चुका है और वट वृक्ष बनने की ओर अग्रसर है। ये उद्ग़ार आज सामाजिक संस्था नैशनल इंटेग्रेटेड फ़ोरम आफ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्टस के अध्यक्ष प्रीतपाल सिंह पन्नु ने व्यक्त किए। 21 सितम्बर 2000 को सोसायटी एक्ट के तहत रेजिस्टर्ड हुई संस्था का मूल नाम नैशनल इन्स्टिटूट आफ फ़ाइन आट्र्स समिति रखा गया लेकिन बाद में सांस्कृतिक गतिविधियों व सामाजिक गतिविधियों को एक दूसरे का पूरक मानते हुए संस्था का नया नाम नैशनल इंटेग्रेटेड फ़ोरम आफ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्टस रखा गया। 17 वर्ष के सामाजिक सफऱ में जहाँ निफ़ा को देश के सर्वोच्च युवा संस्थाओं के सम्मान राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से सम्मानित किया गया, वहीं 6 बार विश्व रेकर्ड बना कर संस्था ने करनाल को, हरियाणा प्रदेश व देश को गिनीज़ बुक आफ़ वल्र्ड रेकर्ड में स्थान दिलाया। निफ़ा के निमंत्रण पर करनाल में मरिशस के राष्ट्रपति, उप प्रधानमंत्री, हाई कमिश्नर, जापान के उप राजदूत सहित कई देशों के प्रतिनिधि व कलाकार पहुँचे। निफ़ा ने जहाँ देश के उभरते कलाकारों को विश्व पटल पर अपनी कला प्रस्तुति करने का मौक़ा दिया वहीं विभिन्न देशों के साथ सामाजिक व सांस्कृतिक आदान प्रदान के माध्यम से भारत व अन्य देशों में सम्बंध बड़ाने में निफ़ा ने महती भूमिका निभाई। करनाल के कल्पना चावला के निर्माण में पूरे करनाल को साथ लेकर संघर्ष करने का श्रेय भी निफ़ा को जाता है। झुग्गी झोपड़ी के बच्चों को सिक्षा के लिए केयर परियोजना, लिंग समानता के लिए लोहड़ी बेटी के नाम, डेंगू मुक्त करनाल अभियान जैसे अनेकों कार्य जहाँ निफ़ा की युवा टीम की सामाजिक सोच को प्रदर्शित करते हैं
वहीं हारमनी के नाम से अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक व युवा सम्मेलन के आयोजन से निफ़ा ने करनाल में देश के कोने कोने से व विदेश से युवा कलाकारों को बुलाने की परम्परा शुरू की जो बदस्तूर जारी है। आज सेक्टर 12 स्थित निफ़ा कार्यालय में संस्था के संरक्षक, आजीवन, राष्ट्रीय व ज़िला कार्यकारिणी के सदस्य, युवा, विद्यार्थी व गल्र्ज़ विंग के सदस्य एकत्रित हुए व सादगी से संस्था के स्थापना दिवस को मनाया। सभी सदस्यों ने राष्ट्र वे समाज हित में निरंतर कार्य करने, देश से सामाजिक बुराइयों को दूर करने व राष्ट्र की एकता व अखंडता के लिए हर पर्यास करने की शपथ ली। निफ़ा अध्यक्ष प्रीतपाल सिंह पन्नु, संयोजक एडवोकेट नरेश बराना, महासचिव हरीश शर्मा, ने सभी को शपथ दिलाई। इस अवसर पर निफ़ा के आजीवन सदस्य सतेंद्र मोहन कुमार, सलाहकार सदस्य पंडित मुनि राज शर्मा, एडवोकेट रविंद्र राणा, रमनजीत सिंह, क्षेत्रीय संयोजक एस आर पाहवा, जिला अध्यक्ष जितेंद्र नरवाल, सह सचिव मंजीत सिंह, युवा विंग के प्रधान हितेश गुप्ता, विद्यार्थी विंग के सचिव देवेश सागर, गल्र्ज़ विंग की प्रधान विशाखा शर्मा, संयोजक प्रिया पाहवा, घरौंदा शाखा के प्रधान पंकज शर्मा, जिला सचिव विवेक तोमर के साथ भारी संख्या में युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। शपथ ग्रहण के बाद लड्डू बाँट कर निफ़ा के स्थापना दिवस की ख़ुशी मनाई गई।