Live – देखें – Murder Case – करनाल के दनियालपुर गाँव के संजीव कुमार की संदिग्ध परिस्तितियों में मौत , वर्कशॉप में मिला शव , परिवार के लोगों ने लगाया 4 पर हत्या का आरोप ,देखें – Live – Share Video
करनाल के गाँव दनियाल पुर में वर्कशाप में एक युवक का शव मिला है , परिवार वालों ने चार लोगो पर हत्या का आरोप लगाया है ,परिवार वालों का कहना है कि कार के नीचे दबाकर हत्या कर दी , पुलिस ने चार के खिलाफ हत्या का केस किया दर्ज और जांच शुरू कर दी है !
वर्कशॉप में संजीव नाम का युवक पार्टनर था और वह वर्कशॉप में कार के निचे बैठ कर कार ठीक कर रहा था ,कार के नीचे जैक लगाया हुआ था और वो कार को वर्कशॉप में ठीक कर रहा था , जब वह नीचे लेटकर कार ठीक कर रहा था तब अचानक साजिश के तहत आरोपी लोगो ने कार के निचे से लगाया गया जैक निकाल दिया , जिस के बाद कार के निचे दबने से उसकी मौत हो गई , आरोप लगाया गया की मृतक का मोबाइल भी गायब कर दिया गया , पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम करवाया गया और शव परिजनों को सौंप दिया गया वहीं मृतक के भाई की शिकायत पर चार के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी !
https://youtu.be/1nNfYlCHow0