Live – देखें – करनाल स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत स्ट्रीट गेम्स का आयोजन , उपायुक्त निशान्त यादव ने खुद बच्चों के साथ पेंटिंग बना व रस्सा खींच गेम्स की कि शुरुयात ,देखें Live – Share Video
इस गेम का मकसद बच्चों को खेल के प्रति जागरूक करना था ताकि बच्चे खिलाड़ी बनने से पहले बच्चे की तरह खेल आनान्द ले सके और मोबाईल इंटरनेट व TV ज्यादा न देखें ! ये पेंटिंग बनाते बच्चे , ये डांस करते बच्चे, ये रस्सा खींचते बच्चे खुश हैं , इनमें जोश है, उत्साह है, उमंग है क्योंकि लंबे वक्त के बाद इनके लिए कोई आयोजन हुआ है।
कोरोना के चलते राहगीरी भी बंद है और इसके अलावा ऐसे कार्यक्रम भी जहां बच्चे बढ़ चढ़कर हिस्सा ले सकें लेकिन आज करनाल के सेक्टर 6 में स्ट्रीट गेम्स का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया , बच्चों ने पेंटिंग बनाई , बच्चों के साथ उपायुक्त निशान्त यादव भी उनमें घुल मिल गए और उनके साथ पेंटिंग बनाने लगे , इतना ही नही डांस , सिंगिंग और रस्सा खींचना तमाम खेल और मनोरंजन के साधन वहां थे !
ऐसे कार्यक्रम हर रविवार होने चाहिए और प्रशासन इस और कोशिश भी कर रहा है ताकि बच्चे जो घर बैठे बोर हो गए थे उन्हें मस्ती करने का मौका मिल सके लेकिन कोरोना से बचकर !