दिनांक 04.11.2020 को शाम्भली मोड निसिंग पर दिन के समय नरेश कुमार पुत्र प्रेमचंद वासी वार्ड न0.5 गोदाम वाली गली निसिंग से आरोपी गुरबाज सिह पुत्र दीदार सिह वासी गांव सिंघडा करनाल नरेश की आंखो में मिर्च डालकर व डण्डे का भय दिखाकर उससे 10 हजार रूप्ये छीनकर फरार हो गया। जिस पर दिनांक 05.11.2020 को नरेश के ब्यान पर थाना निसिंग करनाल में धारा 379बी भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया।
मामले की आगामी तपतीश सहायक उप निरिक्षक सतबीर सिह थाना निसिंग को सौंपी गई। दौराने तपतीश सहायक उप निरिक्षक सतबीर सिह व उनकी सहयोगी टीम को कामयाबी हासिल हुई कि दिनांक 05.11.2020 को गुप्त सूचना के आधार पर दबिस देकर आरोपी उपरोक्त गुरबाज को उसके घर सिंघडा से गिरफतार किया गया। आरोपी के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल डण्डा व छीने गये 10 हजार रूप्ये पुलिस टीम द्वारा बरामद किये गये। आरोपी को आज दिनांक 06.11.2020 को पेश अदालत किया जाकर जेल भेजा जायेगा।