Live – देखें – Share News – DC करनाल निशांत यादव की प्रेसवार्ता , अगर आपके घर में बच्चे हैं तो ये खबर आपके लिए अच्छी है ,देखें Live – Share Video
बाल दिवस को लेकर प्रशासन और सरकार का ये कदम आपके बच्चों के लिए सराहनीय है , 2020 का राष्ट्रीय बाल महोत्सव डिजिटल मंच पर आयोजित किया जाएगा , देखें – Live – Share Video
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रतिभागी बच्चा हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद चंडीगढ़ के पोर्टल लिंक childwelfareharyana.com/balmahotsav पर रजिस्ट्रेशन करते हुए अपनी प्रतिभागिता करेगा। इसके लिए प्रतिभागी बच्चा 10 अक्टूबर 2020 से 10 नवम्बर 2020 तक 24×7 यानि किसी भी समय रजिस्ट्रेशन व प्रतिभागिता कर सकता है। Share Video
Share Video – आपके बच्चे में अगर कोई भी टैलेंट है तो ऊपर दिए हुए पोर्टल पर रजिस्टर करवा सकता है। इन सभी 23 प्रकार की प्रतियोगिताओं को 3 से 5 वर्ष तक ग्रुप ए, 5 से 10 वर्ष तक ग्रुप बी, 10 से 15 वर्ष तक ग्रुप सी व 15 से 18 वर्ष तक ग्रुप डी के चार आयुवर्ग में विभाजित किया गया है व बेबी शो के लिए 6 माह से 1 वर्ष, 1 से 2 वर्ष और 2 से 3 वर्ष के ग्रुप हैं।
प्रतियोगिताओं में एकल नृत्य क्लासिकल, एकल नृत्य फिल्मी, एकल नृत्य फोक, समूह नृत्य क्लासिकल, समूह नृत्य फिल्मी, समूह नृत्य फोक, क्ले मॉडलिंग, कार्ड मेकिंग, दिया-कैंडल डेकोरेशन, एकल गायन एवं देशभक्ति एकल गायन प्रतियोगिताओं का आयोजन, ए, बी, सी, डी चारों के आयुवर्ग में कुल 44 ग्रुप में होगा।
डेक्लामेशन, निबन्ध लेखन, देशभक्ति समूह गायन, पोस्टर मेकिंग व स्केचिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन बी, सी, डी के तीन आयुवर्ग में कुल 15 ग्रुप में होगा।
उन्होंने बताया कि कलश डेकोरेशन, रंगोली, फेस पेंटिंग व नेचर फोटोग्राफी प्रतियोगिताओं का आयोजन सी, डी के आयुवर्ग में कुल 8 ग्रुप में होगा। बैस्ट ड्रामेबाज में ए, बी वर्ग एवं फैंसी ड्रैस में ए वर्ग के बच्चे भाग लेंगे तथा बेबी शो के लिए 6 माह से 1 वर्ष, 1 से 2 वर्ष और 2 से 3 वर्ष के बच्चों का 30 से 35 सैकिंड का वीडियो बना कर अपने मोबाइल में तैयार रख कर ही रजिस्ट्रेशन करें।
क्योंकि रजिस्ट्रेशन करते समय ही रजिस्ट्रेशन फार्म में प्रतियोगिता की वीडियो या फोटो अपलोड करेंगे। एकल नृत्य क्लासिकल, एकल नृत्य फिल्मी, एकल नृत्य फोक, समूह नृत्य क्लासिकल, समूह नृत्य फिल्मी, समूह नृत्य फोक, बेस्ट ड्रामेबाज, देशभक्ति समूह गान, एकल गीत, देशभक्ति एकल गीत व डेक्लामेशन के लिए 2 से 3 मिनट का वीडियो अपलोड करेंगे। Share Video