Live – देखें – Big News – करनाल नीलोखेड़ी के पास हुई 1 करोड़ 25 लाख रुपए की लूट का बड़ा खुलासा , पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार ,देखें Live – Share Video
जबकि उनके बाकी साथी अभी फरार हैं। करनाल पुलिस ने लूट में इस्तेमाल गाड़ी को भी बरमाद कर लिया है साथ ही साथ 83 लाख 90 हज़ार रुपए भी बरमाद कर लिए हैं।
करनाल नीलोखेड़ी जीटी रोड पर गांव बुटाना के पास 19 सितम्बर को 1 करोड़ 25 लाख रुपए की हुई लूट का बुटाना पुलिस ने खुलासा कर दिया है ,गाड़ी का ड्राइवर ही निकला साजिशकर्ता। आरोपियों को पुलिस ने किया काबू 83 लाख 90 रुपए भी बरमाद कर लिए हैं।
क्या था मामला—–
बता दे कि नीलोखेड़ी नेशनल हाइवे पर 19 सितम्बर की शाम को दिल्ली से पंचकूला जा रही इनोवा को रोक कर एक करोड़ पच्चीस लाख रुपये लूट बदमाश फरार हो गए थे।। पंचकूला निवासी पवन गोयल की शिकायत पर नीलोखेड़ी बुटाना थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी,
जा पंचकूला वासी पवन गोयल व्यपारी का ड्राइवर सुनील और मुंशी दिनेश को पेमेंट लेने के लिए दिल्ली भेजा था। दोनों दिल्ली से एक करोड़ पच्चीस लाख रुपये लेने के बाद पंचकूला के लिए निकले थे। शाम चार बजे जब गाड़ी नीलोखेड़ी के समीप पहुंची तो कुछ लोगों ने जीटी रोड पर इनोवा के आगे अपनी गाड़ी लगा दी और लूट को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए थे अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई थी ।
जब ड्राइवर सुनील से सख्ती से बात की गई तो उसने लूट की सारी वारदात बताई । ड्राइवर सुनील ने बताया कि जब एओ दिल्ली से चले थे तो इस बात की जानकारी उसने अपने साथियों को दे दी थी और उन्होंने गाड़ी पर आकर लूट की वारदात को अंजाम देते हुए फरार हो गए थे। फिलहाल पुलिस ने गाड़ी के ड्राइवर और लूट करने आए एक आरोपी को गाड़ी औऱ 83 लाख 90 हज़ार रुपए बरमाद कर लिए हैं ।
फिलहाल दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करके 2 दिन की पुलिस रिमांड पर ले लिया है , वहीं बाकी आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित कर दी है , देखना ये होगा कि कब तक पुलिस बाकी आरोपियों को अपनी गिरफ्त में लेकर बाकी पैसों की बरामदगी करती है !