December 23, 2024
corona-update-30-sept

करनाल में कोरोना पॉजिटिव के 124 नए मामले आए सामने ,वही तरावड़ी के 65 वर्षीय बीमार व्यक्ति की कल्पना चावला हॉस्पिटल में हुई कोरोना से मौत ,देखें Live – Share Video

सभी 124 पॉजिटिव मामले अलग – अलग एरिया से जुड़े कोरोना मरीजो का लगातार बढ़ रहा आंकड़ा , आज कोरोना से करनाल में एक और मौत कल्पना चावला में इलाज के दौरान तरावड़ी के 65 साल के बुजुर्ग की मौत अन्य बीमारियों से भी ग्रस्त था मृतक बजुर्ग ,कोरोना से अब तक 31 मौत हो चुकी है।

करनाल में बढ़ते कोरोना पॉजिटिव मामलो ने बढ़ाई स्वास्थ्य विभाग की चिंता , 124 कोरोना पॉजिटिव नए मामले आए सामने , सभी मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री जाने में जुटी स्वास्थ्य विभाग की कई टीमें , आज के पॉजिटिव मामलो में , 7 पॉजिटिव केस सेक्टर 13 , 6 पॉजिटिव केस सेक्टर 8 , 5 पॉजिटिव केस गोगड़ीपुर गांव , 4 पॉजिटिव केस RK पुरम , 3 पॉजिटिव केस सेक्टर 7 , 2 पॉजिटिव केस सैनी महोला , चौड़ा बाजार , बंसो गेट , मोती नगर , मॉडल टाउन , रावर गांव , असंध हल्का , सेक्टर 4 , सेक्टर 9 ,सेक्टर 6 , कर्ण विहार , राजीव पुरम , चौधरी कालोनी , उत्तम नगर , दुर्गा कालोनी , जुंडला गांव , शांति नगर , अशोक नगर , सेक्टर 16 , हांसी रोड , सदर बाजार , जिले में आज मौत का आकड़ा भी बढ़ा, कल्पना चावला में इलाज के दौरान तरावड़ी के 65 साल के बुजुर्ग की मौत अन्य बीमारियों से भी ग्रस्त था मृतक बजुर्ग , कोरोना से अब तक जिले में 31 मौत हो चुकी है।

करनाल में अब के कुल पॉजिटिव मामले 2736 हो चुके है। जिनमें से 31 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है, 880 एक्टिव है तथा 1826 मरीज ठीक होकर अपने घर चले गए हैं। फ़िलहाल जिस तरह से अब जिले में रोजाना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है। उस से स्वास्थ्य विभाग की चिंता जरूर बढ़ गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.