करनाल में कोरोना के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई स्वास्थ्य विभाग की चिंता, जिले में आज 82 कोरोना पॉजिटिव नए मामले आए सामने, वही आज करनाल जिले की रहने वाली महिला की इलाज के दौरान अंबाला के मौलाना हॉस्पिटल में मौत भी हुई। जिले में मौत का आंकड़ा भी बढ़ा, आज के 82 पॉजीटिव मामले जिले के अलग-अलग एरिया से जुड़े है । स्वास्थ्य विभाग की टीमें सभी मरीजो की ट्रेवल हिस्ट्री जाने में जुटा,
करनाल में आज आए 82 कोरोना पॉजिटिव मामलो की बात करे तो इनमें, 8 पॉजिटिव केस बलड़ी गाँव, 5 पॉजिटिव केस सेक्टर 7, 2 पॉजिटिव केस नरसी विलिज, मोती नगर, कृष्णा कॉम्प्लेक्स, सेक्टर 6,अशोका नर्सरी, दयानन्द कालोनी, रणधीर लाइन,रामदेव कालोनी, सेक्टर 32,कर्ण विहार, RK पुरम, KCGMC केम्पस, विकास कालोनी, सराफा बाजार, घरौंडा हल्का, जाटो गेट, हांसी रोड, सैनी कालोनी, राम कालोनी, शक्ति पुरम ,अन्य मामले भी जिले के अलग -अलग एरिया से जुड़े। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग सभी मरीजो की ट्रेवल हिस्ट्री जाने में जुट गया है।
करनाल में आज 82 कोरोना पॉजीटिव मामले आने के बाद आज जिले में कुल पॉजिटिव मामलो की संख्या 1821 हो गई है। एक्टिव केसों की संख्या की बात करे तो जिले में 503 एक्टिव केस है, 1299 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके है। 19 मरीजो की कोरोना से मौत हो चुकी है।