करनाल की नई अनाजमंडी में आढ़ती शुक्रवार को हड़ताल पर रहेंगे। इस संबंध में पंचायत नई अनाजमंडी आढ़ती एसोसिएशन की बैठक बुधवार को प्रधान रजनीश चौधरी की अध्यक्षता में दुकान नंबर 303 में हुई। सरकार द्वारा लाए तीन अध्यायादेशों के विरोध में यह हड़ताल रखी गई है। इस मौके पर प्रधान रजनीश चौधरी ने कहा कि सरकार आढ़ती और किसान विरोधी नीतियां लेकर आ रही है।
किसान और आढ़ती के रिश्ते को तोडऩे का काम किया जा रहा है। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि 21 अगस्त को करनाल की नई अनाजमंडी में प्रवेश मत करें। कोई भी आढ़ती माल खरीदने या बेचने का काम नहीं करेगा। रजनीश चौधरी ने कहा कि आढ़ती और किसान मिलकर सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मंडियों को खत्म करने व अडानी और अंबानी जैसे बड़े उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए सरकार द्वारा जारी तीन अध्यादेशों का एसोसिएशन विरोध करती है। इस अवसर पर जिले सिंह, बिजेंद्र, महिंद्र गर्ग, राजकुमार सिंगला, चंद्रप्रकाश टक्कर, रघबीर सिंह, भीम सिंह, राजेश अरोड़ा, राजिन्द्र गुप्ता, रोबिन नरवाल, दीपक आनन्द व राजेश गोयल आदि मौजूद रहे।