करनाल के ओंगद गांव के युवक मोहित की नहर में डूबने से मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि जो लड़के उसे घर से बुलाकर ले गए थे उन्होंने उसे डुबाया है। वहीं पुलिस पर ढीली कार्रवाई करने का आरोप भी परिजनों ने लगाया है , फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नहर में डूबने के मामले आए दिन बढ़ते जा रहे हैं , करनाल के ओंगद गांव के एक युवक को उसके दोस्त नहर में नहाने के लिए लेकर जाते हैं और वहां नहर पर पार्टी करते हैं , लेकिन उसके बाद मोहित के डूबने की सूचना घर तक पहुंचती है , परिवार वालों का आरोप है जो लड़के नहर पर उसे लेकर गए थे उन्होंने ना फोन करके जानकारी दी औऱ ना ही घर पर आकर , परिजनों को उनके मोहित के डूबने की सूचना गांव वालों से मिली। परिजनों का आरोप है कि उसके दोस्तों ने मोहित को डुबाया है। वहीं पुलिस ने मोहित के शव को ढूंढने के लिए नहर में ना गोताखोर बुलाए और ना ही खुद आई, बल्कि खुद मृतक मोहित के दोस्तों ने मिलकर उसके शव को ढूंढा औऱ तेवड़ी गांव के पास से शव को बरामद किया।
फिलहाल मोहित के शव को पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। देखना ये होगा कि मामले की असली सच्चाई क्या है , क्या मोहित जाने अनजाने में नहर में डूब गया या फिर इसके पीछे कोई साजिश है।