इनरव्हील क्लब ऑफ करनाल तरंग की ओर से महिला थाने में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। थाना प्रभारी कविता सहित थाने में कार्यरत 25 पुलिस व अन्य कर्मचारियों को कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया गया। साथ ही थाने में पहुंची महिलाओं को ज्ञानवधर्क व कानून की जानकारी देने वाली पुस्तकें तथा मास्क भेंट किए गए।
प्रोजेक्ट मैनेजर की भूमिका रेणु भाटिया ने अदा की। इस मौके पर प्रधान अनीता संदूजा व रानी अरोड़ा ने कहा कि महिला पुलिस ने कोरोना संकट के समय लोगों को सुरक्षित रखने के लिए भरसक प्रयास किए हैं। जानलेवा कोरोना वायरस से बचाव में लोगों की मदद की है। महिला पुलिस कोरोना योद्धा के रूप में काम कर रही है।
इस मौके पर थाना प्रभारी कविता ने क्लब का आभार व्यक्त किया और अपने संदेश में कहा कि कोरोना से बचने के लिए सरकार व पुलिस प्रशासन की हिदायतों का पालन करें। स्वयं सुरक्षित रहें और दूसरों को भी इस बीमारी से बचाएं। इस मौके पर प्रधान अनीता संदूजा, सचिव रानी अरोड़ा व गौरीशा मौजूद रही।