Live – देखें – Big News – CM सिटी करनाल में भूख हड़ताल पर बैठे PTI टीचरों ने काली पट्टी व काली चुन्नी बांधकर काला दिवस के रूप में मनाई तीज ,देखें Live – Share Video
जिले भर के बर्खास्त टीचर 39 दिनों से नौकरी बहाली की मांग को लेकर लघु सचिवालय के सामने दे रहे है धरना , हरियाणा भर के 1983 पी टी आई टीचरों को जब से सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर नौकरी से बाहर किया तभी से हरियाणा भर में धरने प्रदर्शन कर पीटीआई टीचर नौजरी बहाली की मांग को लेकर 39 दिनों से भूख हडताल कर रहे हैं ,जिनको सर्व कर्मचारी संघ सहित राजनितिक पार्टियाँ भी समर्थन कर चुकी हैं फिर भी सरकार ने कोई सुनवाई नहीं की ,पी टी आई टीचर मुख्य मंत्री से लेकर सांसद तक अपनी गुहार लगा चुके हैं परन्तु उनको कोई भी रिस्पोंस नही मिला अब आज तीज के त्यौहार को सभी टीचरों की तरफ से काला दिवस के रूप में मनाया जा रहा हैं ,सभी महिलाओ ने काली चुनी काली पट्टी बांधकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर नोकरी बहाली की मांग की !