Live – देखें – Big News – 2 साल पहले पानीपत में हुई सबसे बड़ी गोल्ड लोन के बैंक में हुई लूट के 4 आरोपी गिरफ्तार ,देखें पुलिस की प्रेसवार्ता Live – Share Video
पानीपत पुलिस ने पानीपत की सबसे बड़ी लूट का पर्दाफाश करते हुए लूट के 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर कब्जे से 52 लाख 25 हजार रुपये ओर 80 ग्राम सोना एक स्विफ्ट कार बरामद की है।2018 में अज्ञात लुटेरों ने गन पॉइंट पर लूट की वारदात को सनोली रोड स्थित एक निजी गोल्ड लोन देने वाले बैंक में अंजाम दिया था।
पुलिस की गिरफ्त में आए इन शातिर बदमाशों ने दो हजार अट्ठारह में सनौली रोड स्थित एक गोल्ड लोन बैंक में गन पॉइंट पर अब तक की सबसे बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया था यह चारों बदमाश उस वक्त गन पॉइंट पर बैंक से 3 करोड रुपए का गोल्ड लेकर फरार हो गए थे।
लेकिन वह कहते हैं कि कानून के हाथ लंबे होते हैं अपराधी चाहे कितना भी शातिर हो कोई ना कोई सबूत पीछे छूट जाता है करीब 5 साल तक पुलिस लूट की वारदात को ट्रेस करती रही आखिर ढाई साल बाद यह चारों लुटेरे पुलिस के हत्थे आखिर चढ़ गए।
डीएसपी सतीश वत्स ने प्रेस वार्ता कर बताया कि गिरफ्त में आए इन बदमाशों से जब पुलिस ने काफी सख्ती से पूछताछ की तो गिरोह के सरगना दाऊद ने बताया कि उनके सिर पर कर्जा बहुत ज्यादा हो चुका था जो उतारना मुश्किल हो रहा था जिसके चलते दाऊद ने अपने तीन साथियों को गिरोह में शामिल किया और 2018 में बड़ी वारदात को अंजाम देकर पुलिस को सकते में डाल दिया फिलहाल पकड़े गए इन चारों बदमाशों के कब्जे से ₹52 लाख 25 हजार रुपये 80 ग्राम सोना एक स्विफ्ट कार और अवैध हथियार बरामद कर लिए हैं।
फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 5 दिन के रिमांड पर ले लिया है एसपी सतीश बौद्ध ने बताया कि रिमांड के दौरान इस गिरोह से और भी खुलासे होने की उम्मीद है और बाकी का गोल्ड भी पुलिस ने दावा किया है कि जल्द रिकवर कर लिया जाएगा !