November 23, 2024

Live – देखें – करनाल दसवीं कक्षा के पिछले दिनों आये परीक्षा परिणाम में सांख्ला क्लासेज के विद्यार्थियों ने गाड़े झंडे ,देखें Student’s Live – Share Video

संस्थान में मिठाई बांटकर मनाई खुशी, छात्र ध्रुव गोयल ने जिले में द्वितीय स्थान ओर मानवी गर्ग ने तृतया स्थान हासिल

करनाल, सीबीएसइ बोर्ड की दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित होते ही विद्यार्थियों, शिक्षकों व अभिभावकों में खुशी का माहौल बन गया। बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया है। सेक्टर 13 स्थित सांख्ला क्लासेज के निदेशक एसएल सांख्ला, स्टाफ व विद्यार्थी उस समय फूले नहीं समाए जब परीक्षा परिणाम घोषित हुआ।

संस्थान के छात्र ध्रुव गोयल ने 98.6 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। जिले में द्वितीय स्थान हासिल किया ओर मानवी गर्ग ने 98;4 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं तीसरा स्थान प्राप्त करने पर निदेशक एसएल सांख्ला ने छात्रो के अभिभावकों को बधाई दी। उन्होंने मेधावी बच्चों को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाया।

सांख्ला क्लासेज के 14 विद्यार्थियों के गणित मे 100 प्रतिशत अंक है ओर 2 विद्यार्थियों ने 99 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। ओर 80 विद्यार्थियों के 90 से अधिक विज्ञान ओर गणित मे अंक है शत-प्रतिशत परिणाम रहा है।

विद्यार्थियों ने इस सफलता का श्रेय अपने गुरू सांख्ला क्लासेज के निदेशक एसएल सांख्ला को दिया। शिक्षक एसएल सांख्ला ने बच्चों के सर्वांगीण विकास व उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने बच्चों को मेहनत के दम पर निरंतर आगे बढऩे व लक्ष्य को प्राप्त करने का संदेश दिया।

“Sankhala Classes” हर साल अच्छे रिजल्ट का ट्रैक रिकॉर्ड रखने वाले इंस्टीट्यूट Sankhala Classes में एडमिशन ओपन है ,यह इंस्टीट्यूट 1999 से बेस्ट रिजल्ट देकर होनहार स्टूडेंट्स का भविष्य संवार रहा है ! आज आप भी तय कर सकते है अपने बच्चे के उज्ज्वल भविष्य की राह !

Feel Free to Visit or Contact – “Sankhala Classes”
Head Office – SCF-27, 2nd & 3d Floor, Sector-13 (Karnal)
Contact – 72064 27775,0184 – 3714167
Branch Office – 167,Narsi Village Sector 32 Karnal
Contact – 94163-22655 ,0184 – 2230167 , 96719 27775

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.