एडवोकेट सोनिया को इंसाफ दिलाने के लिए उनके समर्थन मे आज डीसी ऑफिस के गेट के सामने सैकड़ों की संख्या में सामाजिक संस्थाएं और गणमान्य व्यक्ति इकठे हुए , 19 -6-2020 को दुर्गा कॉलोनी के दो लोगों ने उतम नगर में सि्थत उनके घर में घुसकर उन पर जानलेवा हमला कर दिया था, सोनिया तवर ने इसकी शिकायत सेक्टर 32, 33 थाने में एसएचओ को दी थी साथ में एमएलआर की कॉपी भी लगाई लेकिन पुलिस के द्वारा कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई
20-5- 2020 को भी उनके फोन पर अश्लील वीडियो कॉल मैसेज आए, जिसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया लेकिन आज तक भी कोई कार्रवाई नहीं हुई और दोषियों को गिरफ्तार भी नहीं किया गया , बार-बार पूछने पर अनेकों बहाने बनाकर संबंधित अधिकारी टालमटोल करता रहा और कोई भी कार्रवाई नहीं हुई, इन सब बातों को लेकर आज मौजूद वहां लोगों का रोष प्रदर्शन हो गया, समर्थन कर रहे युवा बोलेगा मंच की महिला अध्यक्ष पुष्पा गोलपुरी और शहरी अध्यक्ष हनी कालरा का कहना है कि जब एक कानून के जानकार वकील को न्याय नहीं मिलेगा हमारे जैसों की औकात ही क्या है,
हम उनके पिताजी ने कहा कि जो कि एक पूर्व पुलिस अधिकारी रहे हैं उनका कहना था कि मेरी लड़की सोनिया तवर का कभी भी मर्डर हो सकता है, भीम आर्मी और अंबेडकर सेना का कहना है कि शिकायत दर्ज करके दोषियों को तुरंत प्रभाव से गिरफ्तार किया जाए और कड़ी से कड़ी सजा दी जाए ताकि समाज के अंदर महिलाओं के ऊपर हो रहे अत्याचार को कम किया जा सके , प्रदर्शन कर रहे इन लोगों के पास जब इनका ज्ञापन लेने के लिए तहसीलदार पहुंचे तो इन्होंने ज्ञापन देने की बजाय उनसे अपनी f.i.r. दर्जे करके लाने की अपील की इस संदर्भ में अधिकारी द्वारा 2 घंटे का समय दिया गया तब तक प्रदर्शनकारी वहीं बैठे हुए थे और इंतजार कर रहे थे एफ आई आर का इस मौके पर भीम आर्मी , युवा बोलेगा मंच के लीगल सेल के अध्यक्ष एडवोकेट जयप्रकाश के अलावा अंबेडकर सेना, कांग्रेस पार्टी व बहुजन समाज की सामाजिक संस्थाओं के सैकड़ों लोग मौजूद रहे