- कुरुक्षेत्र में 19 जून से 21 जून तक लगाई गई धारा 144,
- सूर्यग्रहण मेले का नहीं होगा आयोजन,
- ब्रह्मसरोवर पर स्नान के लिए किसी को भी जाने की नहीं होगी इजाजत : उपायुक्त निशांत कुमार यादव।
- अपील: सूर्यग्रहण मेले में स्नान एवं पूजा-अर्चना हेतु कुरुक्षेत्र न जाएं करनाल की जनता।
करनाल 18 जून कुरुक्षेत्र में 21 जून को प्रात: 10.20 बजे से दोपहर 1.47 मिनट तक लगने वाले सूर्यग्रहण मेले में कोविड-19 के दृष्टिïगत मेले का बड़े स्तर पर आयोजन नहीं किया जा रहा है। जिला प्रशासन कुरुक्षेत्र द्वारा आगामी सूर्यग्रहण को देखते हुए भीड़ न होने के मकसद से कुरुक्षेत्र में 19 जून से 21 जून, 2020 तक धारा 144 लगाने का निर्णय लिया गया है।
यह जानकारी उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने दी। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार एवं जिला प्रशासन कुरुक्षेत्र द्वारा मेले के बड़े स्तर पर आयोजन न करने को लेकर गृह मंत्रालय, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कोविड-19 के तहत जारी दिशा-निर्देशों की अनुपालना की जा रही है।
उन्होंने कहा कि धारा 144 लगने के कारण ब्रह्मसरोवर पर किसी को भी जाने की इजाजत नहीं होगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह सूर्यग्रहण मेले में स्नान एवं पूजा-अर्चना के लिए कुरुक्षेत्र न जाएं बल्कि अपने घर पर ही पूजा-अर्चना करें।