- मद्यपान तथा नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्ति/संस्थाओं को सरकार द्वारा किया जाएगा पुरस्कृत : उपायुक्त निशांत कुमार यादव।
- 17 जून तक जिला समाज कल्याण अधिकारी के कार्यालय सैक्टर 12 में जमा करवाएं आवेदन पत्र।
करनाल 11 जून, हरियाणा सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से मद्यपान तथा नशीले पदार्थों की रोकथाम के क्षेत्र में विशेष सेवाएं देने वाले व्यक्ति अथवा संस्था से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। ऐसे आवेदनों पर विचार करने के बाद योग्य पाए गए व्यक्ति अथवा संस्था को सरकार की ओर से चालू वित्त वर्ष 2020-21 के लिए पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि सभी प्रकार के नशा मुक्ति, उपचार तथा जागरूकता से संबंधित किए गए कार्यों के लिए सर्वश्रेष्ठï नशा मुक्ति केन्द्र, सर्वश्रेष्ठï पंचायती राज संस्थान, सर्वश्रेष्ठï नगरपालिका या निगम, सर्वश्रेष्ठï विद्यालय, सर्वश्रेष्ठï महाविद्यालय, सर्वश्रेष्ठï उपचारात्मक अभियान, सर्वश्रेष्ठï जागरूकता अभियान तथा पेशेवर व गैर पेशेवर व्यक्ति द्वारा इस क्षेत्र में अति विशिष्टï उपलब्धि से पुरस्कार प्राप्त करने के लिए, ऐसे आवेदन 17 जून, 2020 तक जिला समाज कल्याण अधिकारी के कार्यालय में जमा करवाए जा सकते हैं।
आवेदन पत्रों के साथ उपलब्धियों के प्रमाण पत्र तथा पूर्ण विवरण संलग्र किए जाने आवश्यक हैं। अधूरे अथवा जरूरी दस्तावेजों के बिना आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि मद्यपान तथा नशीले पदार्थों की रोकथाम के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाले इच्छुक व्यक्ति अथवा संस्था आवेदन कर सकते हैं।