- जिला में कोरोना एक्टिव केसों की कुल संख्या हुई 48,
- इनमें 41 व्यक्तियों की हुई रिकवरी-उपायुक्त निशांत कुमार यादव।
- शनिवार को कोरोना के 10 नए पॉजीटिव केस आए सामने,
- कल्पना चावला राजकीय मैडिकल में सभी का ईलाज हुआ शुरू।
उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने सिविल सर्जन की रिपोर्ट के अनुसार बताया कि जिले में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से संदिग्ध कुल 9237 व्यक्तियों के सैम्पल लिए गए, इनमें 168 व्यक्तियों के सैम्पल शनिवार को लिए गए, जबकि इनमें से 8974 की रिपोर्ट नेगिटिव आई है, शुक्रवार को 298 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि 168 की रिपोर्ट आना शेष है।
उपायुक्त ने बताया कि जिले में शनिवार को कोरोना के 10 नए पोजिटिव केस आए हैं, इनमें 1 केस बसंत विहार से, 3 केस वार्ड नम्बर-2 नजदीक सिंह साब गुरूद्वारा निसिंग, 2 आनंद विहार घोघड़ीपुर फाटक, 1 सैक्टर-3 नजदीक ट्रक यूनियन, 1 सैक्टर-28 अल्फा सिटी, 1 बांसो गेट टाल मोहल्ला और 1 कुम्हारो मोहल्ला अर्जुन गेट करनाल से है। इनका कल्पना चावला राजकीय मैडिकल कॉलेज में ईलाज शुरू हो चुका है। उन्होंने बताया कि इन सभी व्यक्तियों के सम्बंधित एरिया को कन्टेन्मेंट जोन तथा आस-पास के क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया है।
उन्होंने बताया कि जिला में अब तक 91 पॉजिटिव केसों में से 41 व्यक्ति ठीक होकर अपने घर चले गये और 2 व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी तथा 48 केस एक्टिव हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि कोरोना वायरस अभी खत्म नहीं हुआ है, इससे बचाव के लिए कोविड-19 की गाईडलाईन की अनुपालना अवश्य करें।
सिविल सर्जन डॉ. अश्विनी आहुजा ने कोविड-19 की स्थिति के बारे में विस्तार से बताया कि जिला में अब तक विदेश से आए यात्रियों की संख्या 1125 है, जिनमें से 1012 व्यक्ति 28 दिन या इससे अधिक दिनों का सर्विलांस समय पूरा कर चुके हंै, 14 दिनों वाले कांटैक्टस व यात्रियों की संख्या 1056 है तथा 15 से 28 दिनों के कांटैक्टस वाले यात्रियों की संख्या 116 है और 455 यात्री 28 दिनों का सर्विलांस पूरा कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार को 20 नोटिस डिस्पले किये गए।