Live – देखें – Share Video – 15 जून से पहले धान लगाने वाले किसान के खिलाफ होंगी कारवाही ,करनाल में 40 एकड़ में लगी धान की फसल की गई नष्ट ,देखें Live – Share Video
हरियाणा सरकार के सख्त निर्देश हैं की कोई भी 15 जून से पहले प्रदेश में धान की बिजाई नहीं करेगा, क्योंकि पानी की प्रदेश में समस्या है। लेकिन कुछ किसान हैं जिन्होंने सरकार के इस नियम का उल्लंघन किया और उनके खिलाफ कार्रवाई हुई। करनाल में कृषि विभाग की तरफ से 40 एकड़ धान की बिजाई को नष्ट किया गया हैं , क्योंकि अलग अलग गाँव मे किसानों की तरफ से समय से पहले की धान की बिजाई कर दी गई थी।
जिसके बाद कृषि विभाग ने उन्हें नोटिस दिया और नोटिस देने के बाद भी जब किसानों ने खुद से उसको नष्ट नहीं किया तो टीम ने जाकर वहां पर बिजाई की गई धान की पौध को नष्ट किया।