November 22, 2024
  • करनाल रेलवे स्टेशन से रेल गाडियों का 1 जून से आवागमन शुरू
  • DC ने ली रेल अधिकारियों के साथ एक मीटिंग
  • बाहर से आने वाली सभी यात्रियों का स्टेशन पर लिया जाएगा सैम्पल
  • यात्रियों को 14 दिनो तक अपने घरों में रहना होगा क्वारन्टाईन
  • केवल टिकट वाले व्यक्ति को ही स्टेशन में करने दें प्रवेश।

करनाल रेलवे मंत्रालय भारत सरकार ने रेल सेवा को बहाल कर दिया है। करनाल रेलवे स्टेशन से अम्बाला व दिल्ली की ओर 4-4 रेल गाडिय़ां का आवागमन व प्रस्थान 1 जून से शुरू हो रहा है। कोविड-19 को मध्यनजर रखते हुए डीसी निशांत यादव ने रविवार को कैम्प कार्यालय में रेलवे विभाग के अधिकारियों से रेल गाडिय़ों के आवागमन व प्रस्थान से सम्बंधित जानकारी ली और कहा कि लॉकडाउन के दौरान यात्रियों के लिए जारी की गई हिदायतों की दृढ़ता से अनुपालना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस अभी समाप्त नहीं हुआ है, इससे बचाव के लिए सावधानी बरतना जरूरी है। डीसी ने बैठक में स्टेशन अधीक्षक नरेन्द्र चौधरी व जी.आर.पी के एसएचओ तारा चंद को निर्देश दिए कि कोविड-19 के चलते करनाल रेलवे स्टेशन को पूरी तरह से सैनीटाईज किया जाए, इसके लिए सैनीटाईजर, मास्क व 5 थर्मल गन प्रशासन की ओर से उपलब्ध करवाएं जाएंगे।

यात्रियों के लिए केवल एक ही प्रवेश व निकासी द्वार बनाएं, बाकि क्षेत्र में बैरीकेटिंग करवाई जाए। स्टेशन पर सामाजिक दूरी बनाए रखें तथा लोगों को हैंड सैनीटाईज़ करने के लिए प्रेरित करते रहें। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन यात्रियों के पास टिकट हैं, उन्हें ही रेलवे स्टेशन के अंदर जाने की इजाजत दें। प्लेटफार्म पर परिवार के अन्य सदस्यों को जाने की इजाजत नहीं है। प्रत्येक यात्री को सैनीटाईज करें, थर्मल गन से स्क्रीनिंग करवाएं तथा उन्हें मास्क का प्रयोग करने के लिए भी प्रेरित करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि मास्क का प्रयोग नहीं करने वाले व्यक्तियों का चालान के साथ-साथ 500 रूपये का जुर्माना भी वसूलने का प्रावधान है।

बाहर से आने वालों के लिए जाएंगे सैम्पल :-
डीसी ने डिप्टी सीएमओ कुलबीर सिंह को निर्देश दिए कि बाहर से आने वाले सभी यात्रियों के स्टेशन पर ही सैैम्पल लिए जाएं, इसके लिए मोबाईल वैन की स्टेशन पर व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि यात्रियों को 14 दिनों तक अपने घर में ही क्वारन्टाईन रहने के लिए बताया जाए।

अगर किसी यात्री को कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण दिखाई दें, तो तुरंत कल्पना चावला राजकीय मैडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य जांच करवाएं। उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशन के लिए बिजली निगम के कार्यकारी अभियंता धर्म सिंह सुहाग को ड्यूटी मजिस्टे्रट नियुक्त किया गया है।

इन रेलगाडिय़ों का करनाल रेलवे स्टेशन से होगा आगमन : डीसी निशांत कुमार

यादव ने बताया कि कोविड-19 के चलते भारत सरकार द्वारा रेल सेवा शुरू कर दी गई है। इसी कड़ी में करनाल रेलवे स्टेशन से 4 गाडिय़ां अम्बाला व 4 गाडिय़ां दिल्ली की ओर जाएंगी।

अम्बाला की ओर से जाने वाली गाडी संख्या 02925 बांद्रा-अमृतसर का आगमन व प्रस्थान समय 12:53 से 12:55, गाडी संख्या 04649/73 जय नगर-अमृतसर समय 13:10 से 13:15, गाडी संख्या 02715 नादेड-अमृतसर का समय 14:09 से 14:11 तथा गाडी संख्या 02057 जन शताब्दी का समय 16:21 से 16:23 का रहेगा।

इसी प्रकार दिल्ली की ओर जाने वाली गाडी संख्या 02058 जन शताब्दी का आगमन व प्रस्थान का समय 09:46 से 09:48, गाडी संख्या 02715 अमृतसर-नादेड समय 11:02 से 11:04, गाडी संख्या 02926 अमृतसर-बांद्रा का समय 14:10 से 14:12 तथा गाडी संख्या 04650/74 अमृतसर-जय नगर का समय 18:15 से 18:17 का रहेगा। उक्त गाडियों का प्रतिदिन आगमन व प्रस्थान रहेगा।

उन्होंने बताया कि 1 जून सोमवार को केवल 2 गाडियों का आवागमन रहेगा। इनमें अम्बाला की ओर गाडी संख्या 02057 जन शताब्दी का समय 16:21 से 16:23 तथा दिल्ली की ओर गाडी संख्या 04650/74 अमृतसर-जय नगर का समय 18:15 से 18:17 रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.