पुलिस अधीक्षक करनाल श्री सुरेंद्र सिंह भौरिया द्वारा प्रेेस नोट के माध्यम से बताया कि जैसा कि आप सभी को विदित है कि पूरे देष में कोरोना महामारी फैली हुई है। जिसमें पुलिस कर्मचारी कोरोना वॉरियर्स के रूप में फं्रटलाईन पर काम कर रहे हैं। जिस कारण पुलिस कर्मचारियों को भी कोरोना सक्रंमण होने का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है। हरियाणा राज्य व देष के अन्य राज्यों में पुलिस कर्मचारी भी ज्यादा मात्रा में कोरोना से संक्रमित पाये जा रहे है।
पुलिस कर्मचारियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये आज डा0 अनिल कोहली, डा0 भारत भूषण, डा0 सात्विक षर्मा व डा0 हारप्रकाष षर्मा इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ होमियोपेथिक फिजिषियन षाखा हरियाणा द्वारा होमियोपेैथी दवा आर्सनिक एल्बम 30 के 2500 पैकेट प्रदान किये। उन्होने बताया कि इन पैकेटो के माध्यम से करीब 10000 पुलिस कर्मचारियों को लाभ पहुचेगा। ये दवाई षरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती हैं।
डा0 अनिल कोहली ने बताया कि रोजाना 04 गोली खाली पेट तीन दिन तक खानी हैं। व बच्चों को 02 गोली खाली पेट प्रतिदिन तीन दिन तक दे सकते है। इसके बाद इस कोर्स को दोबारा एक महिने बाद रिवाइज किया जा सकता है। इस दवाई का कोई भी साईड इफेक्ट नही है। यह दवाई भारत सरकार आयुष विभाग के होमियोपेथी अनुसंधान के वैज्ञानिकों द्वारा गहन अध्ययन के बाद परामर्ष की गई है। यह दवाई कोरोना से प्राथमिक बचाव के रूप में कारगर साबित होगी।
सुरेंद्र सिंह भौरिया ने भी डाक्टरों की टीम आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन दवाईयों के पैकेटों को प्रत्येक पुलिस कर्मचारी को वितरित किया जायेगा। ताकि प्रत्येक पुलिस कर्मचारियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाया जा सके। उन्होने बताया कि पुलिस कर्मचारी इस दवाई को अपने पारिवारिक सदस्यों को भी दे सकते हैंं। कोरोना से बचाव हेतू प्रत्येक पुलिस कर्मचारी मास्क का प्रयोग करे।
हाथों को बार-बार सैनेटाइज करें। अपने परिवार जनोें से मिलने से पहले अपने आप को व अपने कपड़ो को अच्छी तरह सैनेटाइज करे। बल्कि परिवार जनों से उचित दूरी बनाकर रखें। कोरोना से बचाव के नियमों की पालना करते हुये हम अपने आप को व अपने परिवार जनों को कोरोना से बचा कर रख सकते हैं।