करनाल शेल्टर होम में रुके हुए 1600 मजदूरों को भेजा गया ट्रेन के माध्यम से बिहार , सरकार का किया धन्यवाद ।
प्रवासी मजदूर अलग अलग शेल्टर होम में रुके हुए हैं। करनाल के अलग अलग शेल्टर होम में रुके हुए मज़दूरों को घर पहुँचाने का काम प्रशासन और सरकार की तरफ से किया जा रहा है। इसी कड़ी में 1600 मजदूरों का डॉक्टर अभय और डॉक्टर पुनीत कौशिक की तरफ से मेडिकल चेक अप किया गया औऱ प्रशासन के सहयोग से इन्हें बसों में अम्बाला छोड़कर आया गया।
अम्बाला पहुंचने पर डॉक्टर पुनीत कौशिक और डॉक्टर अभय की तरफ से इनकी फिर से स्क्रीनिंग की गई और चलाई गई स्पेशल ट्रेन के ज़रिए बिहार के लिए रवाना किया गया। इससे कुछ पहले भी तकरीबन 1200 से ज़्यादा मजदूरों की स्क्रीनिंग की थी और उन्हें बसों के माध्यम से अम्बाला छोड़कर आया गया और फिर ट्रेन के माध्यम से बिहार भेजा गया।
सरकार अपने प्रयास से शेल्टर होम में फंसे हुए प्रवासी मजदूरों को उनके गृह जिले में बस और ट्रेन के ज़रिए भेजने का प्रयास किया जा रहा है।