- घायल हुए किराएदार परिवार के लिए स्पेन में रहने वाली भैणी खुर्द गांव की महिला ने भेजी मदद ,करनाल ब्रेकिंग न्यूज़ ने प्रमुखता से उठाया था खबर को ,देखें पूरी खबर
- गरीब व जरूरतमंद परिवार के लिए स्पेन में रहने वाली सुदेश बनी मददगार ,परिवार ने महिला का किया धन्यवाद
कुछ दिन पहले करनाल के जुंडला गेट इलाके में मकान के किराए को लेकर किराएदार और मकान मालिक में हो गया था झगड़ा , झगड़े के बाद करनाल ब्रेकिंग न्यूज़ की टीम जब हॉस्पिटल पहुंची तो मकान के किराए पर बैठे प्रवासी मजदूर ने बताया कि मकान मालिकन रोज़ किराया मांगती है, लॉक डाउन की वजह से काम बंद है, इसलिए किराया दे नहीं पा रहे जिसके चलते मकान मालकिन ने किराएदार महिला के सिर में चोट मार दी ।
किराएदार महिला मूल रूप से बिहार की रहने वाली है और बेटे के साथ करनाल में किराए पर रहती है। लॉक डाउन की वजह बेटा काम पर नहीं जा पा रहा था जिसके चलते वो किराया नहीं दे पा रहे थे।
जब करनाल ब्रेकिंग न्यूज़ ने ये खबर प्रमुखता के साथ दिखाई गई तो घायल किराएदार महिला का मेडिकल हुआ और खबर दुनिया भर में पहुंचने के बाद करनाल के गांव भैणी खुर्द की महिला जो स्पेन में रहती हैं सुदेश जी उन्होंने इस जरूरत मंद परिवार के लिए 14 हज़ार रुपए की मदद भेजी ताकि वो 6 महीने तक किराया दे सकें और घायल महिला का इलाज करवा सकें।
इसके बाद घायल महिला के बेटे ने पैसे निकलवा लिए हैं और वो करनाल विदेश में रहने वाली महिला सुदेश जी का धन्यवाद कर रहा है कि उन्होंने स्पेन से उनके लिए मदद भेजी।
आपके एक शेयर ने एक परिवार की मदद की और परिवार को किराया देने के लिए मदद हो गई, आप इसी तरह हमारा साथ देते रहें हम आपकी हर आवाज़ उठाते रहेंगे।