December 23, 2024
manav-sewa-sangh-2

करनाल में मंदिरो के पंडितो को Help For Needy People संस्था द्वारा बांटी जा रही राशन किट्स ,देखें Video – Share News

करनाल 19 मई, कोरोना महासंकट के दौरान सामाजिक संस्था हेल्प फॉर नीडी पीपल ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए नेक पहल की है। स्वच्छ भारत मिशन के वाईस चेयरमैन सुभाष चन्द्र की प्रेरणा से संस्था द्वारा मंगलवार को शहर के मंदिर पुजारियों के लिए राशन, दैनिक जीवन में काम आने वाली आवश्यक सामग्री के साथ आर्थिक सहयोग किया गया। सामग्री का वितरण मानव सेवा संघ के स्वामी प्रेममूर्ति महाराज की उपस्थिति में सुभाष चन्द्र द्वारा किया गया। इस अवसर पर संस्था के संयोजक अंकुर गुप्ता सहित टीम के सभी सदस्य भी मौजूद रहे।

उल्लेखनीय है कि लोकडाउन के दौरान जहां आम जन का मंदिर में प्रवेश वर्जित है वहीं मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान के कार्यक्रम भी प्रतिबंधित है। ऐसे में मंदिरों की सार संभाल करने वाले पुजारियों के सामने जीवन यापन की चुनौती खड़ी हो गई है। पूजा पाठ के जरिये समाज का धार्मिक व सामाजिक प्रबोधन करने वाले धर्म के इन ध्वजवाहकों की सुध सामाजिक संस्था ने ली और संकट की इस घड़ी में पुजारियों व धार्मिक अनुष्ठान सम्पन्न कराने वाले विप्रजनों की मदद को हाथ आगे बढ़ाया है।

स्वच्छ भारत मिशन के वाईस चेयरमैन सुभाष चन्द्र ने संस्था की इस पहल को प्रशंसनीय बताते हुए कहा कि लोगों को सुचिता व धर्म के मार्ग पर अग्रसर करने वाले पुजारियों को राहत सामग्री उपलब्ध कराना हम सबका फर्ज बनता है।

नगर निगम क्षेत्र के मंदिर के पुजारियों व उनके परिवार को इस संकट की घड़ी में कोई परेशानी न हो इसके लिए उन्हें दैनिक जीवन मे काम आने वाली वस्तुओं जैसे आटा, चावल, तेल, नमक, दाल, आलू, सब्जी, चाय आदि की राशन किट दी गई है । उन्होंने कहा कि कोरोना महासंकट के इस दौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देश ने जिस एकजुटता का परिचय दिया है उससे हम निश्चित रूप से कोरोना पर विजय पाएंगे।

मुख्यमंत्री मनोहरलाल के नेतृत्व में हरियाणा बेहतर तरीके से कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहा है। सुभाष चन्द्र ने कहा कि अगला कुछ समय हमें कोरोना के साथ ही जीना है इसलिए हमें सरकार द्वारा निर्धारित नियमों का कड़ाई से पालन करना होगा।

इस मौके पर अंकुर गुप्ता, सुमित गुप्ता, अक्षत गुप्ता, पुनीत बजाज, पवन कुमार, दीपक, विकास, प्रदीप, रजत, शिफू बंसल, मनीष प्रोचा, अमित कुमार, सुनील कुमार सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.