सीबीएसई बोर्ड के 10वीं और 12वीं के एग्जाम्स की डेटशीट जारी कर दी है। केंद्रीय मंत्री निशंक पोखरियाल ने कहा था कि सोमवार 18 मई तक नई डेटशीट जारी कर दी जाएगी। हालांकि एग्जाम्स कब से होने हैं इन तारीखों की घोषणा तो पहले ही की जा चुकी है।
आज यह बताया गया है कि किस क्लास का और किस विषय का एग्जाम कब होगा। दरअसल लॉकडाउन की वजह से सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा बीच में ही रोकनी पड़ी थीं।
सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं के सभी सब्जेक्ट्स के एग्जाम नहीं होंगे। अब एग्जाम केवल उन्हीं विषयों के होंगे जो जरूरी हैं। सभी जरूरी विषयों की बोर्ड ने एक लिस्ट बनाई है। इस तरह के कुल 29 जरूरी सब्जेक्ट हैं जिनके एग्जाम 1 से 15 जुलाई के बीच कराए जाएंगे। इसके अलावा CBSE बोर्ड परीक्षा, मूल्यांकन, पास, मापदंड के बारे में विभिन्न सोशल मीडिया समूहों के माध्यम से फर्जी खबरें फैलाने वालों की जांच कर रही है। दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ आईटी अधिनियम के तहत उचित कर्रवाई की जाएगी।