उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के चलते लॉकडाउन के दौरान संकट की इस घडी में करनाल जिले से सम्बन्धित दूसरे प्रदेशों में फसे हुए व्यक्तियों या करनाल जिले में दूसरे प्रदेशों के फसे हुए नागरिकों को, उनके घर तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं।
प्रशाासन द्वारा लोगों को बेहतरीन सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए एचएसवीपी की सम्पदा अधिकारी डॉ. अनुपमा सांगवान को नोडल अधिकारी बनाया गया है, जिनकी ईमेल आई.डी.- ईओकरनालहुडा13 एट जीमेल डॉट कॉम (eokarnalhuda13@gmail.com) है।
इस ईमेल पर सम्बंधित व्यक्ति या उनके परिजन प्रात: 8 बजे से सांय 8 बजे तक प्रशासन को सूचना दे सकते हैं तथा अन्य जानकारी के लिए 0184-2267909 से संपर्क किया जा सकता है।
उपायुक्त ने इस संदर्भ में सम्बंधित व्यक्तियों या परिजनो से अपील की कि वे उक्त ईमेल पर जानकारी अवश्य दर्ज करवाएं, ताकि संकट की इस घड़ी में दूसरे प्रदेशो में फसे हुए लोगों की हो सके।