जैसा की आप सभी को विदित है कि कोविड-19 बीमारी एक महामारी के रूप में पूरी दुनिया पर छाया हुआ है। जिससेे बचाव के लिये हमारे देष में 03 मई 2020 तक लॉकडाउन लागू किया गया है। ओैर इस लॉकडाउन को सफल बनाने के लिये में सरकार द्वारा कुछ नियम बनाये गये हैं। इन नियमों को राज्य सरकारें व लोकल प्रषासन दृढता से लागू किया जा रहा है।
व नियमों की उल्लंघना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही भी की जा रही है। इन्ही नियमों की उल्लघंना करने वालों के खिलाफ आज थाना प्रबंधक तरावडी द्वारा जिला प्रषासन की सहायता से सख्त कार्यवाही करते हुऐ तरावडी में कुल 07 दुकानों को सील किया गया। इन दुकानों में से एक दुकान कॉंच व एक दुकान बर्तनों की बिना परमिषन के खुली पायी गयी। व अन्य पांच दुकाने प्रषासन द्वारा निर्धारित किये गये समय से अधिक समय तक खुली होेने के कारण सील की गईं। इन दुकानों के खिलाफ लॉकडाउन का उल्लंघन करने की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमें दर्ज किये जायेंगे।
करनाल पुलिस द्वारा लॉकडाउन के नियमों की उल्लघंना करने वाले लोेगों पर कार्यवाही करते हुए अब तक 106 मुकदमे दर्ज रजिस्टर किये जाकर 153 व्यक्तियों को गिरफतार किया गया है। इसकेे अलावा कुल 1032 वाहनांे को इम्पाउण्ड किया गया। जिन पर कुल 2,07,03,200 का जुर्माना लगाया गया है। लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ ओैर सख्त कार्यवाही जारी रहेगी।