- लॉकडाउन की अवधि बढ़ाए जाने के बाद बच्चों की पढ़ाई प्रभावित ना हो इसलिए नगर निगम क्षेत्र में पांच किताब विक्रेता और पांच स्टेशनरी दुकानों को अधिकृत किया गया
- केवल दुरभाष के माध्यम से ही आर्डर लेकर किताबों व स्टेशनरी की घर पर ही होगी डिलिवरी
लॉकडाउन की अवधि बढ़ाए जाने के बाद बच्चों की पढ़ाई प्रभावित ना हो, उन्हें स्कूली किताबें व स्टेशनरी का सामान उपलब्ध हो इसके लिए नगर निगम क्षेत्र में पांच किताब विक्रेता और पांच स्टेशनरी दुकानों को अधिकृत किया गया है। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त अनीश यादव ने दी।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि जिला प्रशासन का प्रयास रहेगा कि कक्षा छठी से 12वीं तक के विद्यार्थियों को किताबें व स्टेशनरी उपलब्ध करवाने में प्राथमिकता दी जाए। इसके बाद सभी छात्रों को किताबें व स्टेशनरी उपलब्ध करवाई जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी स्टेशनरी व किताब विक्रेता अपनी दुकान से ग्रहकों को यह सामान उपलब्ध नही करवाएगा, दुरभाष के माध्यम से ही आर्डर लेकर किताबों व स्टेशनरी की डिलिवरी घर पर ही की जाएगी। किसी भी अभिभावक व छात्र को दुकान पर जाने की अनुमति नही है।
उन्होंने किताब विक्रेताओं को निर्देश दिए कि केवल एनसीआरटी की किताबें ही छात्रों को उपलब्ध करवाई जाए, किसी अन्य ब्रांड की किताबें उपलब्ध करवाने का दबाव नही डाला जाना चाहिए, इस सम्बंध में सभी निजि स्कूल संचालकों को भी निर्देश दे दिए गए है।
किताबों व स्टेशनरी के सम्बंध में अभिभावक व छात्र शिकायत होने पर हैल्प लाईन नम्बर 0184-2270729 व 99925-48099 पर सम्पर्क कर सकते है। उन्होंने आमजन से अपील की कि लॉकडाउन को सफल बनाने में प्रशासन का सहयोग करें और अपने घरों में रहें, सुरक्षित रहें।
अधिकृत की गई किताबों की दुकानें: अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि
- रेलवे रोड स्थित कुमार बुक सैलर मोबाईल नम्बर 99960-78999 व 99964-46644,
- रेलवे रोड स्थित राकेश बुक शॉप मोबाईल नम्बर 93541-03255 व 89501-10001, राजीव बुक शॉप मोबाईल नम्बर 94162-86860, 86849-42365 व 96711-11979,
- कपूर ब्रदर्स मोबाईल नम्बर 94162-14148 व 92534-55555, सदर बाजार स्थित स्वामी ट्रेडर्स मोबाईल नम्बर 92155-39943, 89500-55480 व 72066-81014 पर किताबें मंगवाने के लिए व्हाटस ऐप पर आर्डर किया जा सकता है।
अधिकृत की गई स्टेशनरी की दुकानेंं: अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि
- आईटीआई चौक स्थित मुजाल स्टेशनरी एंड बुक शॉप मोबाईल नम्बर 92554-34888 व 70822-59779,
- रेलवे रोड स्थित अजनता ट्रेडर्स मोबाईल नम्बर 92159-06100 व 98969-11189,
- मघुबन स्टेशनरी मार्ट मोबाईल नम्बर 94164-82967 व 99969-99601,
- ईकजोत स्टेशनरी मोबाईल नम्बर 92156-21086 व 90532-32324,
- सराफा बाजार स्थित परेदेशी बुक डिपो मोबाईल नम्बर 90500-96918 व 92554-31001 पर स्टेशनरी मंगवाने के लिए व्हाटस ऐप पर आर्डर किया जा सकता है।