आज गांव बलडी जिला करनाल में जननायक जनता पार्टी आईटी सेल, किसान सेल, इनसो के पदाधिकारियों ने गांव में राशन वितरण कार्य की शुरुआत की। बहादुर मैहला ने कहा “करोना वायरस के कारण हमारे देश में जो आपदा आई है उसके कारण हमारे जो जरूरतमंद परिवारों को किसी भी राशन सम्बंधित दिक्कत नहीं आने दी जाएगी”।
इस समय पूरा देश लोक डाउन है। सरकार और प्रशासन और मीडिया कर्मी पूरी तरह से अपने अपने स्तर पर लोगो को इस महामारी के बचाव के बारे में वे जरुरत मंद परिवार्रों की सहायता की जा रही है इसी प्रकार हमारा भी दायित्व बनता है हमने भी जो गरीब परिवार जो घरों में बैठे हैं और लॉक डाउन में सरकार का साथ दे रहे हैं उनकी सहायता की है।
इसी कड़ी में आज बहादुर मैहला बलडी जिला प्रधान जेजेपी आईटी सेल,बावा बलडी जेजेपी हल्का अध्यक्ष किसान सेल,गौरव खैंचि जिला प्रधान महासचिव इनसो,रमन मैहला बलडी, विशाल मैहला बलडी, दीनदयाल बलडी, साहिल शर्मा बलडी,अजय पाल और अन्य तमाम साथी गण उपस्थित थे।