बेटी को बड़े अरमान से पाल-पोसकर बड़ा करने वाले माता-पिता की जिंदगी का बड़ा सपना होता है कि उसकी राजदुलारी की शादी किसी राजकुमार से हो। आर्थिक अभाव के बाद भी यदि किसी का यह सपना पूरा हो जाए तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता। ऐसा ही कुछ हुआ जिले के निगदू क्षेत्र के घोलपुरा गांव में।
एक ट्रक ड्राइवर की शाही अंदाज में शादी हुई और सपनों का राजकुमार दुल्हन को हेलीकाप्टर में विदा कराकर ले गया। बेटी की हेलीकाप्टर में जाते देख पिता की आंखों से खुशी के आंसू बह निकले। इसके साथ ही दूल्हे राजा के पिता के अरमान भी पूरे हो गए।
यह शादी निगदू के एक मैरिज पैलेस में हुई। इस शाही शादी और दुल्हन की हेलीकाप्टर में विदाई देखने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे। जानकारी के अनुसार, घोलपुर गांव के रामनिवास पाल पेशे से ट्रक ड्राइवर हैं। उन्होंने अपनी बेटी पूनम को खूब अरमानों से पढ़ाया-लिखाया। पूनम ने एमकाॅम तक पढ़ाई की है।
इसके बाद गत दिनों उन्होंने बिटिया की शादी कुरुक्षेत्र जिले के बारना गांव के सुंदरलाल पाल के बेटे राहुल के साथ तय की। सुंदरलाल पाल विदेश में काम करते हैं और उनकी इच्छा थी कि बेटे की शादी शाही अंदाज में हो और बेटे अपनी दुल्हन को हेलीकाप्टर में विदा करा कर घर लाए। रामनिवास की भी इच्छा थी कि उसकी लाडली बिटिया की शादी खूब शान से हो। इसके बाद उन्होंने दूल्हे के पिता के साथ मिलकर शादी को यादगार बनाने की ठानी।
दूल्हा राहुल पूरी शान के साथ हेलीकॉप्टर में शादी के लिए गांव घोलपुर पहुंचा और शादी के बाद दूल्हन को उडऩखटोले में बिठाकर ले गया। दूल्हा राहुल हेलीकॉप्टर में निगदू पहुंचा। यहां एक पैलेस में शादी समारोह हुआ। दूल्हे राहुल के हेलीकॉप्टर को उतारने के लिए पास के एक खेत में बाकायदा हैलीपेड बनाया गया, जिसे चारों ओर से पुलिस ने घेरा हुआ था।