Live – देखें – Blind Murder Mystery – करनाल पुलिस की CIA 1 शाखा ने कुटेल में हुई ज्वैलर्स के ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझाया ,देखें – Live – Watch, Comment & Share
ज्वेलर्स ब्लाइंड हत्या काण्ड में पुलिस को मिली बडी कामयाबी, ब्लाइंड मर्डर का हत्यारोपी चढा पुलिस के हत्थे-
09 मार्च,2020 दिनांक 25 फरवरी 2020 को थाना मधुबन के गांव कुटेल के खेतों में राजकुमार पुत्र इंद्रजीत वासी कुटेल जो गांव गढी खजूर में ज्वेलर्स का काम करता था उसकी नाष मिली थी, इस संबंध में मृतक के भाई विजय पुत्र इंद्रजीत वासी कुटेल के ब्यान पर थाना मधुबन में मुकदमा नम्बर 66 दिनांक 25.02.2020 धारा 302,379-बी भा.द.स. दर्ज किया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुये मुकदमें की तपतीष क्राईम यूनिट सी.आई.ए.-01 इंचार्ज निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह को सौंपी गई। जो उप निरीक्षक जयपाल सिंह की अध्यक्षता में टीम गठित की गई। व दिनांक 07.03.2020 को टीम को बडी कामयाबी मिली। गुप्त सुत्रों के आधार पर गांव लालूपुरा मेरठ रोड से आरोपी सुषील उर्फ अर्जुन पुत्र ओैमप्रकाष वासी गांव कुटेल करनाल को काबू किया गया। दिनांक 08.03.2020 को पेष अदालत कर रिमाण्ड प्राप्त किया गया।
दोैराने रिमाण्ड पुछताछ पर आरोपी ने बताया कि मृतक की गांव गढी खजूर में सुनार की दुकान थी। मैने राजकुमार को एक सोने की चैन 34000 रूपये में बेची थी। मैने राजकुमार से चैेन के 15000 रूपये ले चुका था और 19000 रूपये बकाया थे । जो बार-2 मांगने पर मेरी बकाया रकम नही दे रहा था। इस बाबत मेरे मन में इसके प्रति रंजिस थी। मैने राजकुमार को सबक सिखाने के लिये षराब पीने का प्रोग्राम बनाया और रास्ते मेें एक ढाबे पर जाकर षराब पिलाई। व आते समय गांव कुटेल के सुनसान खेत में पेषाब करने के लिये बाईक रूकबायी। ओैर मोका पाकर मैने राजकुमार की चाकुआंे से गोदकर हत्या कर दी। व उसका सारा सामान लेकर मोके से फरार हो गया।
बरामदगीः-
एक मोटरसाईकिल, एक आधार कार्ड, दो सोने की कान की बाली ,पांच हजार रूपये नगद, 2 सोने की अगुंठी , 6 सोने की कान की छोटी बाली , 3 सोने के नाक के कोके, दो चांदी की चैन , 2 चांदी की चुटकी, 2 चांदी की अंगुठी नग वाली, एक छल्ला आर्टीफिषल व एक रूद्राक्ष ।