Live – देखें – Share Video – अंतर राष्ट्रीय महिला दिवस पर करनाल में सिटी बस चला रही अर्चना और सरिता की जोड़ी को किया गया सम्मानित ,देखें Video – Share News
दोनों महिलाएं नारी सशक्तीकरण की मिसाल पेश कर रही हैं।
अर्चना को करनाल की पहली बस ड्राइवर होने का गौरव हासिल है। उसकी राह मुश्किल थी। बस ड्राइवर बनने के कदम को समाज के लोगों ने सही नहीं माना था, क्योंकि कभी यह सुना भी नहीं था कि महिला बस भी चला सकती है। कारण था कि सख्त स्टेयरिग घुमाने के लिए सख्त हाथ होने चाहिए।
बावजूद इसके अर्चना ने इस धारण को तोड़ दिया था। बल्ला गांव की महिला अर्चना करनाल की सड़कों पर नगर निगम की सिटी बस दौड़ा रही है। यह शहर महिलाओं को ई-रिक्शा चलाते हुए तो पहले देख चुका है, लेकिन यात्रियों से खचाखच भरी बस को एक महिला के नियंत्रण में देखने का अनुभव पहली बार हो रहा है।