दयाल सिंह पब्लिक स्कूल, दयाल सिंह कॉलोनी, करनाल के परिसर में शिक्षकों के द्वारा रोटी बैंक मधुबन को सहयोग करने के लिए रोटियां एकत्रित की गई। यह जानकारी देते हुए विद्यालय की शैक्षिक सलाहकार रमेश राठौर एवं प्राचार्या सुषमा देवगन ने बताया कि विद्यालय में प्रत्येक वीरवार को बच्चों के द्वारा रोटी एकत्रित की जाती है।
उन्होंने बताया कि रोटी बैंक मधुबन की प्रवक्ता एएसआई नमना विद्यालय से रोटियां एकत्रित कर जरूरतमंद एवं असहाय बच्चों को वितरित करती है। उन्होंने रोटी बैंक के सभी सदस्यों को इस पुण्य कार्य के लिए बधाई दी और हर संभव सहयोग करने के लिए आश्वासन दिया। प्रवक्ता नमना ने कहा कि विद्यालय के एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर डॉ केवल कृष्ण के सहयोग से करनाल के विभिन्न स्कूलों से रोटियां एकत्रित होती हैं जिससे कि बच्चों को भरपेट भोजन मिल जाता है। नमुना ने बताया कि विद्यालय से बच्चों के लिए पानी की बोतल और फलों के लिए 1850 की राशि भी भेंट की गई।