करनाल एसपी सुरेंद्र भौरिया के दिशा निर्देश पर तस्करों पर असंध पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर नशा तस्कर को पकड़ा है। वह मध्य प्रदेश से अफीम का दूध लेकर आता था और इसे प्रोसेस करके यहां सप्लाई कर रहा था। असंध पुलिस ने इस बड़े तस्कर को आठ लाख रुपये के अफीम के दूध के साथ काबू किया है।
थाना प्रभारी सुरेंदर सिद्धू ने बताया कि आरोपी मेजर सिंह क्षेत्र के गांव दनौली का निवासी है। मेजर सिंह पिछले कई दिन से सुनियोजित तरीके से पूरे इलाके में नशाखोरी का धंधा चला रहा था। इससे जुड़ी सूचनाओं के आधार पर असंध पुलिस ने एसएसपी सुरेंद्र भौरिया के दिशा-निर्देशन में विशेष टीम का गठन किया।
टीम को हाल में यह सूचना मिली कि आरोपी मेजर सिंह मध्य प्रदेश से अफीम का दूध लेकर आ रहा है। पुलिस अधिकारी कृष्ण, संजय, खेमचंद, सतीश व बलवान की टीम छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया। सफीदों रोड पर नाका लगाकर उसे पकड़ा गया।
थानी प्रभारी ने बताया कि कार्रवाई के दौरान आरोपित मेजर सिंह को उसी के गांव दनौली से तकरीबन आठ लाख रुपये कीमत की अफीम के साथ पकड़ा, जिसका इस्तेमाल दूध में किया जाता था। उन्होंने बताया कि अफीम के दूध को प्रोसेस करके बेचा जाता था।
इसके तहत आरोपित दो किलो दूध से आठ किलो अफीम बना लेता था। इसके बाद कई गुना कीमत बढ़ाकर यह अफीम आगे बेच देता था। थाना प्रभारी ने बताया कि नशे के कारोबार में जुटे लोगों को कतई बख्शा नहीं जाएगा। आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी। युवा रहते थे निशाने पर
पुलिस अधिकारियों की मानें तो नशे की गिरफ्त में युवा सबसे ज्यादा आ रहे हैं। इसी के चलते ऐसे तमाम तस्कर और उनके साथी लगातार ऐसे युवाओं के संपर्क में रहते हैं, जो नशा करना चाहते हैं। इसी की जांच और रोकथाम के लिए बाकायदा विशेष टीम बनाकर बड़े पैमाने पर धरपकड़ की जा रही है।
इसी के परिणामस्वरूप हाल में असंध पुलिस ने नशे की गोलियों के साथ कुछ लोगों को पकड़ा भी था। अन्य मामलों की भी बेहद बारीकी के साथ जांच की जा रही है। जल्द ही कुछ और नशे के सौदागर पुलिस के हत्थे चढ़ेंगे।