मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने करनाल जिला के भिन्न-भिन्न क्षेत्रों के विकास के लिए पंचायत भवन में 100 करोड़ रूपये के विकासात्मक कार्यो तथा परियोजनाओं का उद्घाटन किया ,मुख्यमंत्री खट्टर ने माना की मैं अपने विधानसभा छेत्र में समय नहीं दे पाता ,मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा जैसे हमारी पार्टी के विधायक अपने विधानसभा में समय दे पाते है मैं उतना समय नहीं दे पाता ,वही मुख़्यमंत्री मनोहर लाल ने पिछली सरकार पर भी निशाना साधा और कहा पिछली सरकारों ने जो बड़े बड़े गड्डे छोड़े है उन्हें भरने में समय लगेगा अभी कुछ काम हुए है
और बहुत काम बाकी है यह सब बाते मुख्यमंत्री ने मंच से मौजूद लोगों को सम्भोधित करते हुए कहीं ,वही मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कार्यकर्म के बाद आज मिडिया के सवालों से भी कन्नी काटते नजर आये ,डेरा प्रमुख व जुड़े सवालों के डर के चलते आज पहली बार मुख्यमंत्री मिडिया से नहीं हुए रूबरू !
करनाल को स्मार्ट सिटी बनाने में चल रहे विकास कार्यों में आज मुख्यमंत्री ने आज कई और विकास कार्यों को जोड़ दिया ,लगभग सौ करोड़ के विकास कार्यों का पंचायत भवन में शिलान्यास व् उद्घाटन किया गया ,मुख्यमंत्री ने आज करनाल जिले की सडको को पक्का करना कालोनियों में विकास करना ,सीवरेज का काम पूरा करने तथा बिजली परियोजनाओं के साथ साथ पानी निकासी के लिए भी आज सौ करोड़ के कार्यों को हरी झंडी दी गई ,मुख्य मंत्री द्वारा करनाल में जो तीन साल से घोषणाएं की गई थी उनकी समीक्षा के लिए भी आज दुपहर बाद सभी अधिकारियों से मीटिंग करेंगे मुख्यमंत्री और जाएजा लेंगे की कितना काम हुआ है और बकाया है !