- जागरूकता के साथ तनावमुक्त जीने की राह दिखा रही करनाल की डॉ भारती भारद्वाज ,देखें पूरी खबर
- नारी तुझे ‘सलाम’ – डॉ भारती भारद्वाज मेडिटेशन ट्रेनर करनाल
महिलाओं के प्रति समाज की सोच बदलने व तनावमुक्त जीवन किस तरह से जिया जाए इसे लेकर करनाल की डॉक्टर भारती भारद्वाज पिछले 15 वर्षों से समर्पित है !
स्कूल , कॉलेज , स्लम बस्ती की कक्षाएं व अन्य सामाजिक कार्यकर्मो में जाकर डॉक्टर भारती अपनी सेवाएं दे रही है !
पेशे से प्राकृतिक चिकित्सक योगा एंव मेडिटेशन टैरो कार्ड रीडर एंव हिलर में विशेषज्ञता प्राप्त डॉक्टर भारती को जहाँ भी मौका मिलता है आज सामाजिक जागरूकता के लिए पहुँच जाती है !
डॉ भारती भारद्वाज
प्राकृतिक चिकित्सक
योगा एवं मेडिटेशन ट्रेनर
टैरो कार्ड् रीडर एवं हीलर (since 2008)
Specialised in
NLP and EFT
Switch Words
Past life regression
Thought process healing
Through NLP and EFT tharapies
Relationship Counsellor
*Graduate from Miranda House delhi university
*diploma in naturopathy and yoga from All India Nature cure Federation New Delhi
डॉक्टर भारती भारद्वाज –
2005 से ही सामाजिक कार्यों में सक्रिय रही हूं तभी समाज की कई कुरीतियों सामने आई तो लगा की महिलाओं के प्रति समाज की सोच को बदलने की जरुरत है , और इस भागते दौड़ते समाज में लोग अत्यधिक तनावग्रस्त होते जा रहे है जिस कारण बहुत से मानसिक और शारीरिक विका र उत्पन्न होते जा रहे है जिस कारण मैने इस क्षेत्र को अधिक समय देने का निर्णय लिया इसी बीच भाई प्रीत पाल पन्नू जी को कार्य करते देखा तो निफा संस्था के साथ 2017 से जुडी और समाज के अलग अलग सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेती है !
महिला विंग में निफा की केयर क्लास के गरीब बच्चो को पढ़ाने और उनके व्यक्तित्व विकास के लिए निरंतर कर्मठ प्रयास जारी हैं ! निफा द्वारा संचालित गो ग्रीन करनाल प्रोजेक्ट 2019 के पहले चरण में 11000 पौधारोपण किया
द्वितीय चरण में पौधो की देखरेख का कार्य जारी है।